Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राखेचा ने कहा, थाना में पहुंचने वाले फरियादियों से मित्रता पूर्वक व्यवहार करें

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • गरियाबंद पुलिस कप्तान अशोक कुमार राखेचा ने गरियाबंद अनुविभाग के थाना प्रभारियों का लिया क्राइम मीटिंग
  • मीटिंग के दौरान समस्त थाना प्रभारियों को जनता से मधुर संबंध बनाए रखने एवं महिला संबंधी अपराध, शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने के संबंध में दिए हिदायत

गरियाबंद। गरियाबंद पुलिस कप्तान निखिल अशोक कुमार राखेचा के द्वारा आज गरियाबंद अनुविभाग के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियो का क्राइम मीटिंग लिया। मीटिंग के दौरान सभी थाना प्रभारी को थाने में आने वाले फरियादी एवं पीड़िता से मित्रता पूर्ण व्यवहार करने के संबंध में कड़े निर्देश के साथ महिला संबंधित एवं अन्य शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करें ताकि फरियादी को वरिष्ठ कार्यालय का चक्कर लगाना ना पड़े।

जिले में रोड एक्सीडेंट को कम करने एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए समस्त यातायात अधिकारी/ कर्मचारियों को बुलाकर जनता से मित्रता पूर्ण व्यवहार करने एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों, बाइक स्टंट, तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने पर कठोर से कठोर प्रभावी कार्यवाही करने के संबंध में हिदायत।
थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में लगातार अवैध शराब, गांजा, हीरा तस्करी करने वाले एवं जुआ सट्टा में संलिप्त लोगों के ऊपर कार्यवाही करने के निर्देश के साथ लगातार अपराध करने वालों के विरुद्ध गुंडा एवं निगरानी बदमाश की फाइल खोलने एवं जिला बदर की कार्यवाही करने के साथ थाना क्षेत्र के बीट प्रणाली को सुदृढ़ करने और थानों में लंबे समय से लंबित अपराध, गुम, इंसान मार्ग पर विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक निकाल करने के संबंध में निर्देश दिए गए।