राष्ट्रीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को गरियाबंद पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- पुलिस अधीक्षक ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
गरियाबंद। गरियाबंद पुलिस अधीक्षक श्री जे. आर. ठाकुर के द्वारा 44वाँ राष्ट्रीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता जम्मू कश्मीर के सोनमार्ग में आयोजित 18 अगस्त से 23 अगस्त तक संपन्न हुआ इस आयोजन में कई राज्यों ने भाग लिया जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के छुरा नगर (जिला गरियाबंद) के पुरुष वर्ग में तेज राज ठाकुर 85 किलोग्राम सिल्वर पदक, महिला वर्ग में ओसीन बानो 50 किलोग्राम में गोल्ड पदक, यशोदा ध्रुव 60 किलोग्राम में गोल्ड पदक, विजेता को बधाई देते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही नुपर रामटेके ग्राम में कांस्य पदक एवं आसिफ खान,हरीश पटेल, अफजल खान ,अजीज खान ,थानेश्वर पटेल ,का प्रदर्शन अच्छा रहा। इन सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन कर हमारे छुरा नगर जिला गरियाबंद एवं छत्तीसगढ़ राज्य का गौरव बढ़ाया है। गरियाबंद पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हे बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है।