Recent Posts

January 1, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा नक्सल प्रभावित क्षेत्र छीदौंला खोलापारा पहुंचे

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा अपने सर्चिंग गस्त के दौरान मैनपुर विकास खण्ड के घोर नक्सल ग्राम छींदौला एवं खोलपारा पहुंचे ,छिंदौला के लोगों से मिलकर हाल-चाल जानते हुए बच्चों को स्कूल बैग,महिला एवं पुरुष को साड़ी और गमछा वितरण कि।ए पुलिस अधीक्षक को अपने बीच पाकर गांव के लोगों में खुशी का माहौल रहा।

आज रविवार को गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा अपने सर्च सर्चिंग टीम के साथ ग्राम छिंदौला एवं खोलपारा पहुंचे गांव के लोगों से रूबरू होते हुए हाल-चाल जाने साथ ही बच्चों को स्कूल बैग महिलाओं को साड़ी युवाओं को टी शर्ट एवं पुरुषों को गमछा वितरण किए। पुलिस अधीक्षक को अपने बीच पाकर गांव में खुशियों का माहौल रहा। इस दौरान एसडीओपी मैनपुर बाजी लाल सिंह एवं एसटीएफ के डीएसपी जगने के साथ अन्य पुलिस जवान उपस्थित रहे।