Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जन-चौपाल में गरियाबद कलेक्टर आकाश छिकारा ने सुनीं आम नागरिकों की समस्याएं

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। गरियाबद कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज आयोजित जनचौपाल में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। जनचौपाल में 146 नागरिकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। उन्होंने जनचौपाल में संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदकों के समस्याओं के निराकरण के संबंध मे आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

जनचौपाल में ग्राम भसेरा के कृषकों ने कृषि कार्य के लिए नया विद्युत कनेक्शन लगाने, ग्राम पतोरा की धानबाई कंवर ने प्रधानमंत्री आवास प्रदाय करने, ग्राम पांडुका की रूपा बाई साहू ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि प्रदान करने, ग्राम घोघरा के जिवराखन साहू ने जमीन के बदले मुआवजा दिलाने, ग्राम गोहरापदर के मिलाप कश्यप ने सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 प्रधानमंत्री आवासहीन सूची में नाम शामिल करने की मांग की। इसी तरह ग्राम सेम्हरतरा की निर्मला साहू ने सामाजिक सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 में नाम जुड़वाने, ग्राम आमारोड़ा की झरना ध्रुव ने नया राशन कार्ड बनवाने, ग्राम खट्टी के इतवारी राम साहू ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की चार किस्त नहीं मिलने के संबंध में, ग्राम कुम्ही की मोगरा बाई सेन ने अभिलेख सुधार हेतु आवेदन, ग्राम बेहरापाल के समस्त ग्रामवासी ने समुदाय के लिए होरीलाल कोटवार के घर से आंगनबाड़ी केन्द्र क्र-01 तक गली कांक्रीटीकरण निर्माण हेतु राशि स्वीकृति प्रदान करने, ग्राम टेका के समस्त ग्रामीणों ने कपसीडीह गांव में पुलिया निर्माण हेतु, ग्राम नागझर के ग्रामीणों ने सी.सी रोड निर्माण, ग्राम अमाड़ के लोगों ने पंचायत मुख्यालय अमाड़ में मतदान केन्द्र प्रारंभ करने आवेदन प्रस्तुत किये। जनचौपाल में अपर कलेक्टर अविनाश भोई, डिप्टी कलेक्टर टी.आर. देवांगन, एस.डी.एम गरियाबंद श्री भूपेन्द्र साहू, एस.डी.एम मैनपुर हितेश पिस्दा, एस.डी.एम देवभोग सुश्री अर्पिता पाठक, जनपद सीईओ सहित जिला प्रमुख अधिकारीगण मौजूद रहे।