Recent Posts

October 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद कलेक्टर आकाश छिकारा ने राजिम एवं कोमा के मतदान केन्द्रों तथा छात्रावास का किया निरीक्षण

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मतदाता सूची का पठन कराकर नाम जोड़ने व हटाने की कार्यवाही की जानकारी ली
  • आंगनबाड़ी केन्द्र में कलेक्टर ने बच्चों से की बातचीत
  • बच्चों के सुपोषण व गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य के संबंध में ली जानकारी

गरियाबंद। गरियाबद कलेक्टर आकाश छिकारा ने जिले के स्कूल, आंगनबाड़ी, मतदान केंद्र, प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास राजिम एवं तहसील कार्यालय राजिम का आकस्मिक निरीक्षण किया और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्र कोमा पहुंचे जहां उन्होंने गर्भवती, शिशुवती एवं छोटे बच्चों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने बच्चों से उनके नाम, फलों के नाम, कविता, गिनती, खेल के बारे पूछा। जिस पर बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक जवाब दिया। उनके जवाद सुनकर कलेक्टर काफी गदगद हुए और बच्चों को नियमित रूप से आंगनबाड़ी आने कहा। इस दौरान गर्भवती माताओं से बातचीत करते हुए उन्हें आंगनबाड़ी में मिल रहे मेनु के अनुसार पौष्टिक गरम भोजन के बारे में जानकारी ली। इस पर गर्भवती माताओं ने बताया कि वे प्रतिदिन यहां गरम भोजन करने आते हैं।

कलेक्टर ने प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास राजिम पहुंचकर बच्चों के शयन कक्ष, रसोई कक्ष, स्टोर रूम, स्नानगृह आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने अधीक्षक से छात्रावास संचालन से संबंधित विषयों पर चर्चा करते हुए कहा बच्चों को नियमित रूप से नास्ता एवं भोजन समय पर उपलब्ध कराये साथ ही उन्हें पढ़ने एवं स्कूल जाने के लिए प्रेरित करने कहा। इस दौरान कलेक्टर ने बच्चों से चर्चा कर करते हुए कहा कि आप लोग पढ़ाई के साथ अन्य एक्टीविटी पर भी ध्यान दे। साथ ही पढ़ाई के दौरान एक-दूसरे की मदद करने को कहा। कलेक्टर ने बच्चों को खेल सामग्री भी वितरित किया। कलेक्टर ने छात्रावास परिसर में स्थित खेल मैदान के साफ-सफाई कराने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये।

कलेक्टर ने प्राथमिक शाला भवन कोमा एवं शासकीय कन्या शाला राजिम के मतदान कन्द्रों का निरीक्षण करते हुए बीएलओ को मतदाता सूची का पठन कराकर मतदाता सूची में नाम जोड़वाने, कटवाने एवं संशोधन करवाने कहा। कलेक्टर ने कहा कि जिले में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य जारी है। इसके अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने और संशोधन करने कार्य किया जा रहा है। उन्होंने 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवक-युवतियों से भी अपना नाम मतदाता सूची में जोड़वाने की अपील की। साथ ही विवाह करके अपने ससुराल आये नवविवाहितों को भी नए जगह पर अपना नाम सूची में जोड़वाने की अपील की। इसके अलावा तहसील कार्यालय राजिम में एईआरओ स्तर पर की जा रही कार्यवाही का अवलोकन किया तथा अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान एसडीएम राजिम धनजंय नेताम, सीईओ अजय पटेल, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।