Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक ने बोरे-बासी खाकर श्रमिकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद। आज 1 मई सोमवार अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर गरियाबंद जिले के युवा कलेक्टर प्रभात मलिक ने बोरे बासी खाकर श्रमिको के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए सभी को त्यौहार के रूप में मनाने की अपील किया है उन्होंने श्रमिक दिवस के अवसर पर जिलेवासियों से श्रम का सम्मान करते हुए बोरे बासी खाने का आव्हान किया है। उन्होंने कहा कि हमारी छत्तीसगढ़ी समृद्ध संस्कृति हमारी पहचान है। हमारे खान-पान और यहां की विशेषताओं को सहेजने की जरूरत है।

कलेक्टर मलिक ने कहा कि बोरे बासी हमारे छत्तीसगढ़ के समूचे मेहनतकश लोगों का पांरपरिक और पंसदीदा आहार है। उन्होंने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, अधिकारी-कर्मचारी सहित सभी जिलेवासियों से 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर मेहनतकश श्रमवीरों के सम्मान में बोरे बासी खाकर छत्तीसगढ़ की परंपरा एवं संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाने का आव्हान किया है।

एक नज़र इधर भी देखे...