Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक ने जनचौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान का दिया निर्देश 

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। जिला कार्यालय गरियाबंद में प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को आयोजित जनचौपाल में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आये 40 लोगों ने अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने मौके पर ही आवेदकों की समस्या संबंधी आवेदन को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण हेतु आवेदन सौंपे। साथ ही आवेदकों को उनकी समस्या का शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया।

जनचौपाल में ग्राम चरभट्ठी के दिव्यांग खेलावन साहू ने बस पास बनवाने, ग्राम अतरमरा के भोजराम सिन्हा ने पशुशेड निर्माण, ग्राम नागाबुड़ा के डेरहा राम ने मनरेगा के भूमि सुधार कार्य कराने, ग्राम लफंदी के विद्या साहू, ग्राम पाण्डुका के केंवरा बाई, प्रेम बाई, खोरबाहरीन बाई, परनिया बाई, वंदना बाई, व फुलझर के धनेश्वरी ने प्रधानमंत्री आवास हेतु आवेदन, ग्राम परसुली की फुलेश्वरी ने रसोईया पद की भर्ती, ग्राम चौबेबांधा के सुकुलराम ने खसरा में ऑनलाईन नाम चढ़ाने, ग्राम कोपरा के चन्द्रशेखर साहू ने ऑनलाईन भू-नक्शा में सुधार करने, गरियाबंद के कोसरिया यादव समाज ने सामाजिक भवन निर्माण हेतु भूमि प्रदान करने, ग्राम घोटपानी की टिकेश्वरी ने भगिनी प्रसुति योजना का लाभ दिलाने, ग्राम आसरा के कुलेश्वर कुंवर ने रोजगार गांरटी में नाम जोड़ने जैसे विभिन्न आवेदन प्रस्तुत किये। जनचौपाल में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, डिप्टी कलेक्टर, सुश्री अंजली खल्को सहित समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।