Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भारत की संस्कृति की धुरी है गौ माता:चिन्मय दास जी महाराज

Gau Mata is the axis of India's culture

कांटाबांजी। अनेक पड़ावों को पार करते हुए सुरभि गौ सेवा गौ ग्राम यात्रा ने आज शहर में प्रवेश किया। विगत रात्रि लाठौर में रात्रि विश्राम करने के पश्चात यात्रा झर्नी महुल बहाली लरकी होते हुए खुटलूमुंडा पहुंची जहां स्वागत भाजपा के लक्ष्मण बाग ने यात्रा का स्वागत किया।

Gau Mata is the axis of India's culture knta

दोपहर का भोजन एवँ प्रवचन करने के बाद यात्रा कांटाबांजी की और रवाना हुई ।आश्रम पड़ा होते हुए सिंगल पाड़ा पहुची यात्रा का नगर वासियों एवं शिरडी साईं सेवा समिति सदस्यों ने भव्य स्वागत किया। यात्रा को एक शोभायात्रा के रूप में पूरे नगर में भ्रमण करवाया गया ।शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए श्री राम मंदिर स्थित मानस भवन पहुंची जहां महाराज श्री के रात्रि प्रवचन का कार्यक्रम तथा नगर भंडारा का कार्यक्रम है।श्री राम मंदिर समिति ने अध्यक्ष कैलाश तवलिया की अगुवाई में यात्रा का स्वागत किया ।समिति की और से श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी।शहर में रात्रि विश्राम पश्चात सुबह यात्रा बिच्छू बाहाली रवाना होगी जहां यात्रा का समापन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *