मैनपुर क्षेत्र में धूमधाम के साथ गौरा गौरी की निकाली गई शोभायात्रा
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
आदिवासी विकासखंड मैनपुर क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के ग्राम भाठीगढ़, जाड़ापदर, जिड़ार, गोपालपुर, कोदोभाठ, बरदुला, पथर्री, बोईरगांव, तौरेंगा क्षेत्र के ग्रामो मे दशहरा पर्व के बाद से गौरा गौरी की विशेष पुजा अर्चना किया गया।
गांव के गौरा चैक मे रात मे सभी ग्रामीण एक जगह एकत्र होकर विशेष पूजा अर्चना कर देवी देवताओं की सवारी निकाली गई और दीपावली के रात गौरा गौरी की शोभायात्रा बाजे गाजे के साथ निकाली गई और पुरे ग्राम का भ्रमण किया गया।
देवी आदिवासी संस्कृति रीति रिवाज के अनुसार देवी देवताओं की सवारी निकाली गई, और पुरे रातभर ग्राम का भ्रमण कर सुबह तालाब में विसर्जन किया गया ग्राम भाठीगढ़ के वरिष्ठ नागरिक हेमसिंह नेगी , आशाराम यादव, नकछेडा धु्र्वा, कुंवर सिहं धुर्वा, नाथुराम धुर्वा, रतनुराम ध्रुव ने दशहरा पर्व के बाद से क्षेत्र में गौरा गौरी की आदिवासी संस्कृति अनुसार पुजा अर्चना कर देवी देवताओं की सवारी निकाली जाती है और दीपावली की रात शोभायात्रा निकालकर सुबह तालाब में विसर्जन किया जाता है ।