Recent Posts

March 6, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

32 साल के युवा पहली बार बने जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप का मैनपुर में जोरदार स्वागत

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • अंतिम पंक्ति के लोगों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचायेंगे – गौरीशंकर कश्यप

गरियाबंद । जिला पंचायत गरियाबंद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप का मैनपुर नगर मे भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नगरवासियों द्वारा फुलमाला के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया। आज बुधवार को भाजपा समर्थित उम्मीदवार गौरी शंकर कश्यप को जिला पंचायत अध्यक्ष और लालिमा ठाकुर को उपाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुने जाने की खबर लगते ही मैनपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी पटाखे फोड़ जश्न मनाया गया पश्चात् शाम 5.30 बजे के आसपास मैनपुर पहुंचे नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप का बस स्टैण्ड में रैली निकालकर जोरदार स्वागत किया गया।

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं एवं लोगो को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को नमन करता हूं, जिन्होंने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता पर विश्वास जताकर यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि उनके विश्वास पर खरा उतरूं और पार्टी की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करूं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और भाजपा कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में हमने यह चुनाव जीता है, उनके मार्गदर्शन के लिए आभार प्रकट करता हूं। उन्होने आगे कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में जिला पंचायत की भूमिका हमेशा से अग्रणी रहे. इसी भाव विचार को लेकर अनुभवी सदस्यों के मार्गदर्शन में विकास के लिए काम करेंगे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष यादव, भाजयुमो अध्यक्ष महेश कश्यप, महामंत्री पुलस्त शर्मा, बब्बी सचदेव, हेमंत साहू, भाजपा नेता डाकेश्वर नेगी, अजय बघेल, रोहित ध्रुव, मनोज निर्मलकर, जनपद सदस्य कुमारी बाई पटेल, रुपेश साहू,नंदनी नेताम, नीतु ध्रुव, सोहागा बाई पांडे, बलदेव नायक सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

  • माता पिता और नानी से मिलकर भावुक हुए गौरीशंकर

निर्वाचन क्षेत्र पहुंचते ही गौरीशंकर का गांव गांव में हुआ स्वागत,माता पिता व नानी से मिल कर भावुक हुए ,ऊर्जावान बनने आशीर्वाद दिया ताकि सरकार के योजनाओं के क्रियान्वयन में सहभागिता निभाए।

निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद आज गौरीशंकर जब जिला पंचायत से लौटे तो उनका जगह – जगह ग्रामीण व समर्थकों ने जोशीला स्वागत किया। सबसे पहले गौरी निर्वाचन क्षेत्र अपने ननिहाल सार्गिगुडा ग्राम पहुंचे ,परिवार के सबसे वरिष्ठ नानी मां ने पहले तिलक लगाकर गौरीशंकर का आत्मीय स्वागत किया,गौरीशंकर ने नानी माता पिता और मामा मामी का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। भाऊक माता पिता ने जवाबदार बन चुके अपने बेटे को गले लगा लिया गौरी शंकर ने मिली जवाबदारी के निर्वहन के लिए माता पिता से ऊर्जा प्रदान करने का आशीर्वाद मांगा।

  • देवभोग व तेतल खूंटी में हुआ जोशीला स्वागत

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 में गौरी शंकर कश्यप तेलखुटी ग्राम पहुंचे जहां ग्रामीणों ने अपने चहेते नेता का जोशीला स्वागत किया बाजे गाजे और आतिशबाजी के साथ पूरा गांव गौरी शंकर के स्वागत में उत्सव मनाया। गौरी शंकर देवभोग पहुंचे तो विहिप व नगर के युवाओं ने जय श्री राम के नारे लगा कर अपने नव निर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत किया।32 साल के युवा पहली बार बने जिला पंचायत अध्यक्ष.