Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गायत्री परिवार द्वारा बोईरगांव गौशाला में विशाल पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से 07 किलोमीटर दुर ग्राम पंचायत बोेईरगांव में गायत्री परिवार शांतिकुंज की स्वर्ण जयंती के शुभ अवसर पर सोमवार को तरूपुत्र कार्यक्रम के अंतर्गत माता भागवती गौशाला बोईरगांव में विधिवत पुजा अर्चना कर 250 फलदार वुक्ष , कटहल, काजू, आंवला, आम, नीम तथा महानीम पौधा का रोपण किया गया। इस दौरान गायत्री परिवार मैनपुर ब्लाॅक प्रमुख जगदीश सिंह राजपुत ने कहा कि आज के परिवेश में वृक्षारोपण बहुत जरूरी है, साथ ही इन वृक्षो की सुरक्षा भी करना जरूरी है। इस दौरान ब्लाॅक समन्वयंक बृजलाल ध्रुव, ब्लाॅक युवा प्रकोष्ठ समन्वयंक संवितानंद साहू ने वृक्षारोपण के महत्व और उनसे होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से बताया।

साथ ही इस कार्यक्रम में ग्राम के बूजुर्ग , झांकर, पटेल, सरपंच, पंचायत प्रतिनिधि गायत्री परिवार के भाई, बहन, कार्यकर्ताआें द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लाॅक संरक्षक जगदीश सिंह राजपुत, ब्लाॅक समन्वयंक बृजलाल ध्रुव, युवा प्रकोष्ठ ब्लाॅक समन्वयंक संवितानंद साहू, बोईरगांव के सरपच सहदेव साण्डे, लुदरसिंह नेताम, बिससेर ध्रुव, कोमल, गोविंद नागेश, राम कमलेश, जनपद सदस्य श्रीमती लीला कमलेश, देवीसिंह कमलेश, दया नागेश, शेषमल सिंन्हा, पूर्व सरपंच रामसिंह मांझी, पूर्व जनपद सदस्य सुखचन्द्र ध्रुव, देवंकुर, परमेश्वर मांझी, सान्तुराम नेताम, ईश्वर नेताम, चंदन नागेश, अघुन ध्रुव, बृजलाल ध्रुव, बहुर, सखाराम, परदेशी राम, सुखराम, मुरलीधर यादव, दैनीक राम मंडावी, नंदकिशोर पटेल, हमेन्द्र पटेल, वरूण पटेल, जागेश्वर ध्रुव, छबीराम, अभिराम, लक्ष्मण, सुखनाथ मरकाम, नारद, दुलेश, मोहन नेताम, ताराबाई कपील, प्रेमशिला, कुन्ती, पदमा नेताम, दयासागर नेताम, पदमनी नेताम, गोमती नेताम, कोमल नागेश, चित्ररेखा नेताम, बेदबाई, रूपाबाई, भामेश्वरी ध्रुव व बडी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *