छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री चन्द्रशेखर शुक्ला ने मैनपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पार्टी संगठन के संबंध में मंथन किया
- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मैनपुर में कांग्रेस भवन निर्माण की मांग रखा, होली के बाद कांग्रेस भवन निर्माण की आधार शीला रखी जायेगी
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री चन्द्रशेखर शुक्ला का मैनपुर आगमन हुआ। मैनपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जर्बदस्त फुलमाला और आतिशबाजी कर श्री शुक्ला का स्वागत किया, लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताआें से पार्टी संगठन के सबंध में विस्तार से जानकारी लिया। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता एंव पूर्व सरपंच वली मोहम्मद धन्नाडी, हाजी रज्जाक भाई, कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि हेमसिंह नेगी, ब्लाॅक कांग्रेस महामंत्री रामकृष्ण ध्रुव ने प्रदेश महामंत्री चन्द्रशेखर शुक्ल से मैनपुर में कांग्रेस भवन निर्माण की मांग किया
श्री शुक्ला को बताया कि मैनपुर में कांग्रेस भवन के लिए पार्टी के पास वर्षो से जमीन आंबटित है। स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता, जन सहयोग से कांग्रेस भवन का निर्माण करना चाह रहे हैं। जिस पर श्री शुक्ला ने कहा कि मैनपुर क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ता काफी सक्रिय है और पार्टी के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं।
कांग्रेस भवन निर्माण होने से पार्टी के सभी कार्यक्रमों को संचालित करने में आसानी होगी उन्होने अपने तरफ से भी भवन निर्माण के लिए सहयोग करने की बात कही है, साथ ही होली पर्व के बाद मैनपुर में कांग्रेस भवन निर्माण के लिए आधार शिला रखने की चर्चा की गई है। जल्द ही ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी की बैठक में इस सबंध में प्रस्ताव कर होली के बाद कांग्रेस भवन की आधार शिला रखी जायेगी। इस बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता एंव पूर्व सरपंच वली मोहम्मद धन्नाडी, हाजी रज्जाक भाई, कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि हेमसिंह नेगी, ब्लाॅक कांग्रेस महामंत्री रामकृष्ण ध्रुव, जन्मजय नेताम, खेदू नेगी, गुलाम मेमन, शाहिद मेमन, अशोक दुबे, पिलेश्वर सोरी, प्रवीण बाम्बोडे, सामंत शर्मा, हरिश्वर पटेल, हिमांशु रामटेके बनसिह सोरी, डागेशवर नेगी, सहित स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे।