तहसील मुख्यालय मैनपुर मेें कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल प्रारंभ किया जाए – प्रियंका कपिल
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। ब्लाक महिला कांग्रेस मैनपुर अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका कपिल ने मैनपुर तहसील मुख्यालय में कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल खोलने की मांग किया है। श्रीमती कपिल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 2008 में मैनपुर नगर में कन्या हाई स्कूल प्रारंभ किया गया है और तीन साल के बाद हायर सेकेण्डरी स्कूल उन्नयन करना था जिसके लिए कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नगरवासियों द्वारा मांग किया जा चुका है।
वर्तमान में कन्या हाई स्कूल मैनपुर में लगभग 300 छात्राए अध्ययनरत है लेकिन कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल नहीं होने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसलिए कन्या हाई स्कूल को आगामी शिक्षा सत्र में हायर सेकण्डरी स्कूल के रूप में उन्न्यन कर यहां पढ़ाई करने वाले छात्राओं को सुविधा उपलब्ध कराया जाए। साथ ही उन्होंने पहाड़ी के ऊपर बसे ओढ़, आमामोरा ग्राम में कन्या आश्रम खोलने की मांग किया है। उन्होंने बताया कि पहाड़ी के उपर बसे एक दर्जन से ज्यादा गांव में कन्या आश्रम नहीं होने के कारण आदिवासी एवं विशेष पिछड़ी कमार, भुंजिया जनजाति की छात्राए कक्षा आठवीं के बाद पढ़ाई छोड़ने मजबूर हो जाते हैं इसलिए ओढ़, आमामोरा में कन्या आश्रम खोला जाना बेहद जरूरी है।