धनतेरस पर मैनपुर में सोना चांदी, बर्तन, कपडा, इलेक्ट्रानिक, दुपहिया वाहनों के दुकानो में लगी रही भीड़
1 min read- दीपावली पर सज गया बाजार, देसी वस्तुए खरीदने में दिखा रहे है रूची, चाईना का समान नदारद
- रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
मैनपुर:- दिपावली त्यौहार के चलते धनतेरस व पुष्प नक्षत्र मे खरीददारी करने क्षेत्र एवं अंचल के लोग आज गुरूवार को विभिन्न दुकानो मे ग्राहको की भीड देखी गई। सुबह से लेकर देर शाम तक सोने चांदी के जेवरात, सिक्के, नवीन वस्त्र, नवीन बर्तन सहित सजावटी सामान खरीदते लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी ओर दिपावली के त्यौहार धुमधाम के साथ मनाने लोगो ने पटाखा बाजार में उत्साह व उमंग के साथ खरीददारी किया। आज धनतेरस पर्व के अवसर पर सोने चांदी और बर्तनो के दुकानो में सुबह से भारी भीड़ देखने को मिली तो वहीं इलेक्ट्रानिक दुकानो मे फ्रीज, वाशिंग मशीन, अलमारी, एल.सी.डी आदि भी जमकर बिके तो दोपहिया वाहन, मोटर सायकल के दुकानो में भी अच्छा भींड रही। घरों के साफ सफाई के बाद अब साज सज्जा के समान खरीदने में लोग लगे हुए है।
रंगोली, रूुई, दीपक, झुमर, लाईटे, प्रसाद, लाई, फल की खरीदरारी हो रही है, इस बार लोग देसी वस्तुए खरीदने में ज्यादा रूची दिखा रहे हैं। और चाईना समान पुरी तरह मार्केेट से बाहर हो गई है, तो वही गार्मेंट कपडा, मिठाई, ड्राई फुट जुता चप्पल के दुकानो में भी अच्छा भींड देखने को मिल रहा है, तो मिटटी से बने दीये कलश, मिठाई दुकानो मे भी लोगों की भीड़ देखी गई।
खरीदी के लिये धनतेरस को बड़ा महत्वपूर्ण दिन माना जाता है इस दिन लोग खरीदी करने ग्रामीण ईलाको से बड़ी संख्या मे पहुंचे हुए थे तो वहीं दीपावली पर्व पर गांव के किसानो द्वारा बनाये गये धान के झालर की भी बिक्री हुई लक्ष्मी पूजा के समय धान के झालर के पूजा के विधान के कारण अच्छी खासी मांग रहती है 100 रूपये जोड़ी के भाव से धान के झालर बिका ।
दुर्गा ज्वेलर्स मैनपुर के संचालक राजू सोनी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान अब दीपावली त्यौहार और धनतरेस के अवसर पर सुबह से अच्छा ग्राहकी रहा और बडी संख्या में लोग दुकान पहुच रहे है, उनके ज्वेलर्स शाॅप में कई स्कीम भी दिये जा रहे है।