Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना में पौधारोपण के नाम पर करोड़ों का भ्रष्टाचार के खिलाफ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी करेगा उग्र आंदोलन – महेन्द्र नेताम

  • जांच के बाद भी दोषियों पर कार्यवाही नहीं होने से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने दिया उग्र धरना प्रदर्शन रैली की चेेतावनी
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर – गरियाबंद जिले के भीतर सरकार के महत्वपूर्ण योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के नाम पर तीन साल पहले वृक्षारोपण करने करोंडों रूपये की राशि सुनियोजित तरीकें से संबधित विभाग के अफसर और ग्राम पंचायत के संचिव द्वारा मिली भगत कर आहरण कर लिया जाता है। मामले को लेकर क्षेत्र की जनता कई बार शिकायत कर चुके है, जांच के उपर जांच हो रही है, लेकिन दोषियों अधिकारी कर्मचारियाें व संबधित ग्राम पंचायत के सचिव पर अब तक जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं करना समझ से परे हैं।

उक्त बाते आज शुक्रवार को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी गरियाबंद के सभांगीय अध्यक्ष महेन्द्र नेताम ने मैनपुर पत्रकार कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संभागीय अध्यक्ष महेन्द्र नेताम ने गंभीर अरोप लगाते हुए कहा कि पिछले तीन वर्षो से इस मामले को लेकर लगातार अखबारों में मिडिया में खबर आ रही है। और तो और जनपद पंचायत के सामान्य सभा के बैठक, जिला पंचायत के बैठक के साथ क्षेत्र के विधायक भी इस मामले को गंभीरता से उठा चुके है और जिला स्तर के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुचकर जांच भी कर चुकी है, पर पौधारोपण के नाम पर फर्जी मास्टररोल, फर्जी बिल वाउचर औैर शासन के करोंडों रूपये की राशि का खुलेआम बंदरबाट करने वाले अफसरो कर्मचारियों पंचायत सचिव पर क्यों कार्यवाही नहीं किया जा रहा है जो अनेक संदेह को जन्म देता है।

श्री नेताम ने कहा कि जल्द ही दोषियों पर कार्यवाही नही किया गया तो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा तहसील मुख्यालय मैनपुर और जरूरत पडने पर जिला मुख्यालय गरियाबंद में धरना प्रदर्शन कर रैली निकाली जायेगी। जब तक दोषियों पर कार्यवाही नही होगी यह आंदोलन जारी रहेगा। श्री नेताम ने बताया कि गरियाबंद जिले के जनपद पंचायत मैनपुर आदिवासी विकासखण्ड क्षेत्र है और जनपद पंचायत मैनपुर के ग्राम पंचायत बिरीघाट में लगभग 20 हजार पौधे लगाने के नाम पर एक करोंड 20 लाख रूपयें की राशि का बंदरबाट किया गया है। मौके पर खरपवार के अलावा कुछ नही है, सिर्फ कागजो में पौधारोपण किया गया है। फर्जी बिल वाउचर लगाकर पुरे पौधा रोपण के नाम पर सुनियोजित तरीकें से भ्रष्ट्राचार को अंजाम दिया गया है। श्री नेताम ने कहा कि जब क्षेत्र की जनता क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पौधारोपण कार्य में भ्रष्ट्राचार के आरोप लगा रहे हैं, जो पुरी तरह सत्य है, और जांच भी किया जा चुका है, तो फिर जांच रिर्पोट को सार्वजनिक क्यों नही किया जा रहा है। क्यों दोषियों पर कार्यवाही नही किया जा रहा है। श्री नेताम कहा क्या सिर्फ आंदोलन करने से जनता के आवाज को सुना जाता है, यदि शासन प्रशासन को यह रास्ता सही लगाता है, तो पौधारोपण के नाम पर भ्रष्ट्राचार करने वाले दोषियों पर कार्यवाही करवाने की मांग को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अब सडक की लडाई लडेगी श्री नेताम ने क्षेत्र में और भी कई कार्यो में भारी गबडझाला का आरोप लगाते हुए जांच की मांग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *