CBSE 12वीं बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी… मोदी की अध्यक्षता वाली बैठक में बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला
दिल्ली। लंबे समय से बोर्ड परीक्षाओं को लेकर फैसला टलता जा रहा था। वहीं मंगलवार शाम को परीक्षाओं को लेकर देश के प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बैठक के दौरान एक बड़ा फैसला हुआ है। इसमें 12वीं की बोर्ड परीक्षा फैसला रद कर दी गई है। देखा जाए तो कोरोना काल में यह निर्णय विद्यार्थियों के लिए राहत भरी हैं, क्यों कि वे भी इस दौर में मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल, धर्मेन्द्र प्रधान, निर्मला सीतारमण एवं शिक्षा मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
12 वीं कक्षा की सीबीएसई परीक्षा रद करने का फैसले पर पीएम मोदी ने कहा कि छात्रों का स्वास्थ्य और सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह हमारी प्राथमिकता है। उस पहलू पर कोई समझौता नहीं होगा। छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच चिंता खत्म होनी चाहिए। छात्रों को ऐसी तनावपूर्ण स्थिति में परीक्षा देने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए।
यह भी सूचना मिल रही है कि इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कोई फैसला लेने वाले थे, मगर अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। शिक्षा मंत्रालय को परीक्षाओं के बारे में अपने फैसले की जानकारी सुप्रीम कोर्ट को 03 जून तक देनी है। केंद्र सरकार ने 31 मई को सुप्रीम कोर्ट से परीक्षाओं पर निर्णय लेने के लिए 2 दिनों का समय मांगा था। आपको बता दें इस निर्णय के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री ने खुशी जाहिर की। दिल्ली सरकार लंबे समय से परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहा था। इस निर्णय से देशभर के लाखों विद्यार्थियों को राहत मिली है।