Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अच्छी खबर. सोमवार को बलौदाबाजार जिला में 914 मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौटे

  • गोलू कैवर्त, बलौदाबाजार

कोविड 19 मरीजों में आज बलौदाबाजार जिला में सोमवार को जंहा संक्रमित मरीजों की संख्या 792 पहुंचे ठीक इसके मुकाबले 914 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घर वापस लौटे एवं अन्य कोरोना से पीड़ित मरीजों का हौसला बढ़ाते हुए दिखे। गौरतलब हो कि एक तरफ जहां महामारी अपने पूरे चरम पर है वहीं प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी पूरी मुस्तैदी के साथ लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए साहस का परिचय देते हुए मैदान में डटे हुए हैं। लोगों को घरों से नहीं निकलने की अपील करते हुए दिख रहे हैं। जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन, लगातार संक्रमण को संज्ञान में लेकर मरीजों को हर सुविधा सुरक्षा मुहैया कराने में अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को निरंतर दिशा निर्देश प्रदान कर रहे हैं।

पुलिस विभाग के तमाम आला अधिकारियों द्वारा भी सार्थक पहल किये जा रहे हैं।कोरोना वारियर्स का उत्कृष्ट भूमिका का निर्वहन करते हुए नजर आ रहे हैं।चिकित्सा विभाग से जुड़े तमाम चिकित्सक, नर्स एवं मेडिकल स्टाफ संकट के समय मे कमर कसकर कोरोना को शिकस्त देने में हर संभव प्रयास कर रहे हैं।इसके अलावा मरीजों को हर संभव हौसला प्रदान कर आत्मविश्वास से ओतप्रोत करने में भी सराहनीय भूमिका निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस सम्बंध में कसडोल अस्पताल से बी एम ओ डॉ सी एस पैकरा, डॉ अनजान चौहान, डॉ सुरेंद्र दिव्याकर सहित तमाम नर्स स्टाफ का उत्कृष्ट भूमिका दिख रहा है। इसके अलावा जिला अस्पताल बलौदाबाजार एवं लवन अस्पताल सहित जिले के तमाम कोविड सेंटरों में ड्यूटी पर तैनात कोरोना योद्धाओं द्वारा जान जोखिम में डालकर मरीजों को जल्दी स्वस्थ बनाने में लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *