अहिंसा संग्राम व मानव कल्याण क्षेत्र में गोपबंधुजी की भूमिका अविस्मरणीय
गोपबंधु पार्क में डालमिया सीमेंट ने मनायी उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास की जयंती
राजगांगपुर। स्थानीय डालमिया सीमेंट गोपबंधु पार्क में गोपबंधु सांस्कृतिक समिति की ओर से उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास की १४२वी जयंती मनायी गयी। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डालमिया सीमेंट राजगांगपुर कारखाना मुख्य लोकेश कुमार बाहेती ने योगदान देकर उत्कलमणि गोपबंधु के मूर्ति पर माल्यार्पण कर कहा की अहिंसा संग्राम एवं मानव कल्याण क्षेत्र में गोपबंधुजी की भूमिका अबिस्मरणीय है
गोपबंधु उच्च विद्यालय के संस्कृत शिक्षक जय कृष्ण जेना उत्कलमणि पंडित गोपबंधु को याद करते हुए कहा की आज भी वे अनगिनत ओड़िया लोगों के हृदय में बसते हैं ’ उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया ’ समिति के उपदेष्टा एवं डालमिया सीमेंट सी।एस।आर विभाग के वरिष्ठ जीएम् डॉ. नीलाद्रि प’ढ़ी ने उनकी महानता पर प्रकाश डालते हुए कहा की आज के समय में हम सभी को उनके जीवन से कुछ न कुछ सीखना चाहिए ’ गोपबंधु सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष नवघन पत्रो ने स्वागत भाषण दिया ओर समिति के महासचिव क्वालिटी इंस्योरेंस विभाग के दुर्गेश कुमार मिश्रा ने सभा परिचालन एवं धन्यवाद अर्पण किया ’ अन्य लोगों में डालमिया सीमेंट के अधिकारी, कमर्चारी, गोपबंधु उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक , छात्र छात्राएं तथा गोपबंधु सांस्कृतिक समिति के सदस्य उपस्थित थे।