Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक जब्बार खान ने साथी शिक्षकों के साथ मिडिल स्कूल के बच्चों का सूखा राशन घर घर जाकर पहुँचाया

गोलू कैवर्त बलौदाबाजार

कोरोना संकट कॉल के चलते विद्यालय में मिलने वाला मध्यान्ह भोजन बन्द है।ऐसे में राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग के निर्देश पर शिक्षकों के द्वारा बच्चों को दिये जाने वाले माध्यान्ह भोजन के बदले सूखा राशन बच्चों के घर पहुंचा कर वितरण किये जा रहे हैं।

इसी परिप्रेक्ष्य में मीडिल स्कूल सिरियाडीह के शिक्षकों ने ग्राम लाटा, सुनसुनिया एवं सिरियाडीह के कक्षा 6वी,7वी एवं 8वी में पढ़ने वाले बच्चों को राशन घर घर पहुंचा कर वितरण किये गए हैं।जिसमें राज्यपाल पुरुस्कृत शिक्षक जब्बार खान, उनके स्टाफ से साथी शिक्षकों में कमल नारायण साहू, ललित कुमार धिरहि प्रमुख हैं।शिक्षक जब्बार खान ने लोकप्रिय पत्रकार गोलू कैवर्त को जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा प्रति बच्चों को 6किलो 750ग्राम चावल,1किलो 350 ग्राम राहल दाल,सोयाबीन बड़ी 675ग्राम, आम एवं निम्बू मिक्स आचार 450ग्राम, नमक375ग्राम, एवं तेल 350ग्राम पूरे45 दिवस का सूखा राशन वितरण किये गए हैं।

आगे यह भी बात बताया कि सूखा राशन वितरण के समय सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क लगाकर वितरण किये जाने की बात कहा है।गौरतलब हो कि 45दिवस का सूखा राशन पाकर बच्चों के चेहरे पर उत्साह का भाव रहा।कुछ बच्चों के पालकों ने शिक्षकों से स्कूल कब खुलने का सवाल किये जिस पर शिक्षकों ने पालकों को बताया कि मास्क पहनकर स्वयं स्कूल में आकर बच्चों का दाखिला करा सकते हैं।बच्चों को विद्यालय नहीं भेजना है केवल पारा मोहल्ले में लग रहा मोहल्ले क्लास एवं आन लाइन के माध्यम से पढ़ाई अभी जारी रहने की बात पालको को शिक्षकों ने समझाया है।उक्त तीनों गॉवों के बच्चों का45 दिवस के सूखा राशन को संस्था के प्रधान पाठक हरिराम साहू ने अपने निगरानी में रखकर वितरण के लिए गाड़ी को रवाना किये रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...