Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राज्यपाल ने जागरूकता अभियान चलाने के दिए निर्देश

Governor gave instructions to conduct awareness campaign

अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक
गरियाबंद । राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज ग्राम सुपेबेड़ा में जिला अधिकारियों की बैठक ली और समीक्षा की । उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के माध्यम से किडनी पीड़ित परिवारों की सूची बनाई जाए। उन्होंने यहां जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अभियान के माध्यम  से वे खानपान एवं दवाइयों सम्बधी जानकारी ग्रामीणों को प्रदान करें। इसके लिए जनजागरूकता लाने दीवार लेखन भी कराया जा सकता है।

Governor gave instructions to conduct awareness campaign rajypal 4

पानी की समस्या से निपटने वाटर टंकी की वैकल्पिक व्यवस्था भी की जा सकती है। उन्होंने सभी स्वीकृत कार्यो को तत्काल प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। इस दौरान महासमुंद लोकसभा सांसद श्री चुन्नीलाल साहू, बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र के विधायक श्री डमरूधर पुजारी, राज्यपाल के सचिव श्री सोनमणि बोरा, कमिश्नर श्री जी आर चुरेन्द्र, कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक श्री एम आर आहिरे सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *