राज्यपाल रामेन डेका 3 नवंबर को मैनपुर क्षेत्र के दौरे पर
- तैयारियों का जायजा लेने गरियाबंद कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक पहुंचे
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका 3 नवंबर को गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थल भाटीगढ़ दौरे पर पहुंचेंगे। इस दौरान वे शासन की विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। राज्यपाल क्षेत्रीय जनों से भेंटकर उनकी समस्याओं से अवगत होंगे। मैनपुर आदिवासी विकासखंड में संचालित रिपा एवं अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे।

इस दौरान विशेष रूप से आदिवासी, कमार और भुजिया जनजाति के लिए चलाई जा रही राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं की जमीनी स्थिति की जानकारी लेंगे और यह भी परखेंगे कि लाभार्थियों तक योजनाओं का कितना वास्तविक फायदा पहुंच रहा है। उनके दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
आज शुक्रवार को गरियाबंद कलेक्टर भगवान सिंह उईके एवं पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा, जिला पंचायत सीईओ प्रखर चंद्राकर, वनमंडला अधिकारी गरियाबंद शशीगानंदन एवं जिले बड़े अफसरों ने मैनपुर भाटीगढ़ पहुंचकर राज्यपाल के आगमन की तैयारीयों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान मैनपुर एसडीएम तुलसीदास मरकाम एवं स्थानीय अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
