अमलीपदर में पवित्र देवस्नान पर्व पर श्री जगन्नाथ जी का हुआ गोविंदाभिषेक
- शेख हसन खान, गरियाबंद
मैनपुर। मैनपुर विकासखण्ड के अमलीपदर मे आज रविवार को पवित्र देव स्नान पर्व पर ग्राम के हृदय स्थल स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी का गोविंदाभिषेक किया गयाा। श्री जगन्नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित युवराज पांडे द्वारा प्रेस वार्ता पर बताया कि पवित्र ग्रंथों और पुराणों के मान्यता अनुसार आज आषाढ़ पूर्णिमा को भगवान श्री जगन्नाथ जी, बलभद्र जी, माता सुभद्रा जी के साथ पवित्र देव स्नान करते हैं। यह पर्व रथ यात्रा के 15 दिवस पूर्व भगवान देव स्नान किया जाता है और भगवान को षोडशोपचार एवं पंचोपचार से पूजन पश्चात दिव्य गंगाजल सप्त समुद्र सप्त पवित्र नदियों का जल चंदन मिश्रित जल से भगवान का देव स्नान किया जाता है।
जगन्नाथ मंदिर में ब्रह्म मुहूर्त में पंच ध्वनि वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ प्रातकाल भगवान जी का पूजा अर्चना आरती हुई तत्पश्चात दोपहर 12 बजे से भगवान की पूजा अर्चना एवं वेद मंत्रों के द्वारा आचार्य रामानुज युवराज पांडे द्वारा भगवान श्री दाऊ बलभद्र माता सुभद्रा एवं जगन्नाथ जी का पवित्र देव स्नान गोविंदाभिषेक से किया गया।
पंडित युवराज पांडे ने यह बताया कि आज से 15 दिवस भगवान स्नान के बाद महाप्रभु का स्वास्थ्य खराब होने पर आयुर्वेदिक दिव्य जड़ी बूटियों द्वारा श्री जगन्नाथ जी का उपचार किया जायेगा तथा इन समय में भगवान का गर्भगृह बंद रहेगा । उक्त कार्यक्रम में ग्राम के गणमान्य नागरिक भक्त श्रद्धालु समस्त भक्त वैद्य परिवार, प्रेम राव वाघे ,संजय नेताम (जिला पंचायत उपाध्यक्ष) श्रवण शतपथी, निर्भय सिंह ठाकुर, प्यारेलाल दुबे, सरपंच सेवन पुजारी, श्याम गांव पुजारी, श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर के प्रमुख सेवक गण,ग्राम के समस्त श्रद्धालु साहू परिवार, समस्त श्रद्धालुओं चक्रधारी समाज, एवं अमलीपदर ग्राम के समस्त श्रद्धालु भक्त नर नारी भगवान के पवित्र देव स्नान में उपस्थित होकर के भगवान से सुख समृद्धि की कामना के साथ प्रार्थना किये।