Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ग्राम पंचायत बरेकेल में तत्काल प्रभाव से सचिव की नियुक्ति कर उन्हें स्थानापन्न सरपंच चुनने के लिए निर्देशित किया गया

  • शिखा दास, पिथौरा महासमुंद
  • विगत सप्ताह प्रकाशित हमारी ख़बर सरपंच सचिवविहीन हुईं पंचायत
  •  बरेकेल में सचिव की नियुक्ति, स्थानापन्न सरपंच पंचायत बैठक में चुनने का आदेश 

इस खबर पर तत्काल संज्ञान लेते हुए विवादित ग्राम पंचायत बरेकेल में तत्काल प्रभाव से सचिव की नियुक्ति कर उन्हें स्थानापन्न सरपंच चुनने के लिए निर्देशित किया गया है। हमारे प्रकाशित एक और खबर पर कार्यवाही की गई। खबर के अनुसार विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बरेकेल सरपंच सचिवविहीन पंचायत बन गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार खबर को संज्ञान में लेते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल समीप की ग्राम पंचायत खुटेरी की सचिव दीपिका यदु को बरेकेल ग्राम पंचायत का अतिरिक्त प्रभार सौंपने के आदेश किये गए हैं। इसके अलावा नवपदस्थ सचिव को स्थानापन्न सरपंच चुनाव की जिम्मेदारी भी दी गयी है। इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है।

15 दिनों में स्थानापन्न सरपंच

स्थानापन्न सरपंच नियुक्ति हेतु सचिव दीपिका यदु पंचायत की बैठक बुलाएंगी।उपसरपंच की अध्यक्षता में पंचायत के सरपंच पद हेतु आरक्षित वर्ग से ही पंचों द्वारा किसी पंच को बहुमत से स्थानापन्न सरपंच की नियुक्ति कर दी जाएगी।नियमानुसार स्थानापन्न सरपंच के पास सरपंच के समकक्ष सभी अधिकार होंगे।