ग्राम पंचायत मैनपुर अ.ज.जा महिला के लिए आरक्षित, सरपंच पद के कई दावेदारों का उम्मीदों पर फिरा पानी
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- मैनपुर जनपद पंचायत में सरपंच व पंचों का आरक्षण प्रक्रिया प्रारंभ
गरियाबंद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां प्रारंभ हो गई है। आज 08 जनवरी सुबह 10ः30 बजे से जनपद पंचायत मैनपुर के सभागार में मैनपुर जनपद पंचायत अंतर्गत 74 ग्राम पंचायतों के सरपंच एंव पंचों का आरक्षण प्रक्रिया जारी है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पंकज डेहरे, तहसीलदार गेेंदलाल साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मैनपुर श्वेता वर्मा, एडिशनल सीईओं डी.के नागवंशी पंचायत इस्पेक्टर राजकुमार धुर्वा की उपस्थिति में आरक्षण प्रक्रिया प्रारंभ किया गया। इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व बडी संख्या में विभिन्न ग्राम पंचायतों से लोग पहुंचे हुए हैं। वही सुरक्षा के दृष्टि से थाना प्रभारी शिवशंकर हुर्रा के साथ पुलिस के बल तैनात किये गये हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मैनपुर विकासखण्ड अंतर्गत 74 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद का आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण हो चुका है, जिसमें तहसील मुख्यालय ग्राम पंचायत मैनपुरखूर्द अ.ज.जा. महिला के लिए आरक्षित हुआ है। मैनपुर में सरपंच पद के कई दावेदारों के उम्मीद पर पानी फिर गया है। मिली जानकारी के अनुसार 74 ग्राम पंचायतों की आरक्षण सूची इस प्रकार है।