Recent Posts

November 15, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ग्राम पंचायत सराईपानी सरपंच एवं सचिव द्वारा शासकीय राशि का फर्जी तरीक़े से राशि आहरण करने का आरोप

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • युवा संघर्ष मोर्चा जिलाध्यक्ष ने एस डी एम मैनपुर को सौंपा ज्ञापन

मैनपुर । जनपद पंचायत मैनपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सराईपानी के सरपंच सचिव पर फर्जी तरीक़े से शासकीय राशि आहरण का आरोप लगाते हुए युवा संघर्ष मोर्चा गरियाबंद के जिलाध्यक्ष युमेन्द्र कश्यप मैनपुर पहुँचकर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को लिखित ज्ञापन देकर उचित जाँच व कार्यवाही की मांग की है। युवा संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने यह आरोप लगाया है कि बिना पंचायत प्रस्ताव के सरपंच मदन सिंह कपिल व सचिव शिवकुमार भाठी द्वारा राशि भुगतान और सामग्री राशि भुगतान के नाम पर दुकानदार के खातों में राशि हस्तांतरण किए हैं। जिसकी जानकारी ग्राम पंचायत के बाकी प्रतिनिधियों को नहीं है, न ही उन्हें इस विषय की खबर है। श्री कश्यप ने ज्ञापन के माध्यम से कहा की ग्राम पंचायत सराईपानी के सरपंच व सचिव द्वारा दिनांक 17 फ़रवरी 2023 को राशि भुगतान व सामग्री कार्य के राशि भुगतान के नाम पर 2,10,000/- (दो लाख दस हजार) रुपए दुकानदार श्री कम्प्यूटर सेंटर, सत्यम ट्रेडर्स और राजेन्द्र खाद भंडार के खातों में राशि हस्तांतरण कराया जिसकी जानकारी अन्य पंचायत प्रतिनिधियों को नहीं है।

श्री कश्यप ने कहा की मेरे द्वारा सराईपानी पहुँचकर ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से इस विषय पर जानकारी लेने का प्रयास किया गया, किसी भी प्रतिनिधी द्वारा सहीं जानकारी बखान नही किया गया। उक्त राशि के आहरण के अनुसार पिछले एक वर्ष से ग्राम पंचायत में कार्य नहीं कराया गया है। जिससे पुरा स्पष्ट है कि फर्जी तरीक़े व बिना पंचायत प्रस्ताव पारित कर सरपंच सचिव द्वारा सरकारी राशि का बंदरबाँट किया गया है। जिसकी जाँच व कार्यवाही नितांत आवश्यक है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर को लिखित ज्ञापन देकर इसकी उचित जाँच कर कार्यवाही करने की मांग किया गया है।