ग्राम पंचायत सचिवों का हो नियमितिकरण : तुलाराम नायक
1 min read- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
मैनपुर – पंचायत सचिव संघ मैनपुर ब्लाॅक अध्यक्ष तुकाराम नायक ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पंचायत सचिवो को नियमित कर राज्य सरकार अपना वायदा पुरा करें शिक्षाकर्मियां की भाॅति शासकीय सेवक घोषित किये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार को प्रत्येक जिला मुख्यालय में संघ के द्वारा एक दिवसीय धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम पंचायत सचिव संघ द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है।
ग्राम पंचायत सचिव संघ के मैनपुर ब्लाॅक अध्यक्ष तुकाराम नायक ने एक प्रेस विज्ञिप्त जारी कर कहा कि ग्राम पंचायत के सचिव विभिन्न विभागों के कार्यो को जमीनी स्तर पर ईमानदारी पूर्वक कार्य का निर्वाहन करते हुए राज्य शासन एंव केन्द्र शासन के समस्त योजनाओ और सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने का कार्य करते है। अभी वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना कोविड -19 के संक्रमण रोकथाम में रात दिन डूयटी करते हुए कई पंचायत सचिव संक्रमित भी हो गये, लेकिन लगातार ग्राम पंचायत के सचिव कोरोना संक्रमण में भी अपने कार्यो को बखूबी निभाते आ रहे हैं।
विगत 25 वर्षो से शासन प्रशासन को अपनी समस्याआें से अवगत करा रहे है, पंचायत सचिव के साथ नियुक्त कर्मचारी जैसे शिक्षाकर्मियों को शासन द्वारा शासकीयकरण कर दिया गया है। केवल पंचायत सचिव संघ शासकीयकरण से वंचित है और पिछले 25 वर्षो से उपेक्षित है, पंचायत सचिवों को कभी समय पर वेतन नही मिलता न ही ऐरियस राशि का भुगतान किया गया। श्री नायक ने आगें कहा कि पंचायत सचिवों कर्मियों की उपेक्षा किया जा रहा है। अल्पमानदेय में आर्थिक तंगी के बीच जीविका उपर्जान करने के लिए मजबूर हो रहे है कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान, अनियिमित कर्मचारियों के नियमितिकरण का वायदा किया गया था, मगर प्रदेश में कांग्रेस सरकार बने दो वर्ष हो गये अभी तक अनियमित पंचायत सचिवो को नियमित घोषित नही किया गया है। श्री नायक ने बताया कि पंचायत सचिवों द्वारा अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को कई बार ज्ञापन प्रेषित किया जा रह है मगर आज तक मांग पूरा नही हुआ है इसलिए पंचायत सचिव आंदोलन करने मजबूर हो रहे हैैं ।