Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों में मुफ्त आयुष्मान कार्ड पंजीयन और वितरण को लेकर आज ग्राम सभा का आयोजन

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • जनपद पंचायत मैनपुर के सीईओ अंजली खलको, बीएमओ डॉक्टर गजेंद्र ध्रुव एवं सरपंच बलदेव राज ठाकुर ने कार्ड वितरण कर शुभारंभ किया

मैनपुर। गरियाबंद जिले के मैनपुर विकास खंड के सभी ग्राम पंचायतों में आज 7 जुलाई 2023 को आयुष्मान ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है। तहसील मुख्यालय मैनपुर ग्राम पंचायत में आज सुबह 11 बजे जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री अंजलि खलखो, विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गजेंद्र ध्रुव, मनरेगा परियोजना अधिकारी रमेश कंवर, सरपंच मैनपुर बलदेव राज ठाकुर ने हितग्राहियों को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड का वितरण कर ग्राम सभा में शिविर का शुभारंभ किया है।

विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गजेंद्र ध्रुव, आयुष्मान भारत कार्ड मैनपुर प्रभारी प्रकाश पटेल ने बताया कि आज सभी ग्राम पंचायतों में मुफ्त आयुष्मान हितग्राहियों को पीवीसी कार्ड का वितरण भी किया जाएगा। हितग्राहियों की सूची ग्राम पंचायत के सार्वजनिक स्थान पर चस्पा की जाएगी।