ग्राम सभा के अधिकारों का हो रहा है हनन, अधिकारियों द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों पर दबाव बनाना तानाशाही को करता है प्रदर्शित – देवजी भाई पटेल
1 min read- ग्राम सभा के बिना सहमति पैसा खर्च के लिए अधिकारी द्वारा दबाव बनाना गलत – देवजी भाई पटेल
रायपुर l भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने 14वे -15 वे वित्त के सम्बन्ध में उन्हें सरपंचों से शिकायत मिलने पर कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र सरकार के द्वारा प्रदत 14 व 15 वे वित्त राशि का दुरुपयोग कर पंचायतों के अधिकारों का लगातार हनन कर रही है। पंचायतों के रखरखाव व अन्य छोटे-मोटे कार्य को सुचारू ढंग से चलाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश की पंचायतों को राशि जारी की जाती है । पंचायत राज अधिनियम के तहत उक्त राशि का उपयोग पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्राम सभा के अनुमोदन पर ही खर्च किया जाता है किंतु छत्तीसगढ़ सरकार के आदेश पर जिला के सीईओ और जनपद के सीईओ के द्वारा तुगलकी मौखिक फरमान जारी कर उस राशि का अन्य जगह मदों में बिना ग्राम सभा एवं पंचायतों की सहमति के खर्च करने का आदेश देकर पंचायतों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है।
अनेक पंचायत प्रतिनिधि सरपंच ने इसका विरोध किया जिस पर अधिकारियों के द्वारा सरपंचों को धारा 40 की कार्रवाई किए जाने की धमकी दी जा रही है । छत्तीसगढ़ की सरकार लगभग 2 वर्षों में पंचायतों को ना तो कोई निर्माण एवं विकास कार्य के लिए राशि जारी की , बल्कि केंद्र द्वारा प्रदान राशि का गलत तरीके से उपयोग करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है ।
पंचायतों एवं ग्राम सभा के अधिकारों का हनन किया जा रहा है, श्री पटेल ने बताया कि अनेक सरपंच संघ प्रतिनिधियों के द्वारा उन्हें शिकायत भी की , और उनके द्वारा ऐसे अधिकारियों पर कार्यवाही किए जाने हेतु प्रधानमंत्री को भी पत्र प्रेषित किया जा रहा है।