Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल के 82 वें स्थापना दिवस पर भव्य अयोजन

  • वाहिनी कमांडेंट विजय कुमार सिंह शहीद स्मारक में जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की
  • शेख हसन खान, मैनपुर

केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल के 82 वे स्थापना दिवस के अवसर पर 65 वी बटालियन केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल तुलसी बाराडेरा कैंप रायपुर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वाहिनी कमांडेंट विजय कुमार सिंह द्वारा पारगमन शिविर स्थित शहीद स्मारक में जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके उपरांत वाहिनी कमांडेंट विजय कुमार सिंह द्वारा बटालियन के क्वार्टर गार्ड में गार्ड ऑफ ऑनर ली। कमांडेंट महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारियों जवानों और उनके परिवारजनों को केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल के 82 वे स्थापना दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं गई।

तदोपरांत कैंप परिसर में सैनिक सम्मेलन का अयोजन किया गया जिसमे कमांडेंट महोदय द्वारा बटालियन में उपस्थित अधिकारियों एव जवानों को इस दिन के महत्व के बारे मे अवगत कराया गया। साथ ही केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल के साहस और व्यावसायिकता की व्यापक रूप से प्रसंशा करते हुए बताया कि पिछले 82 वर्षों से यह बल देश की सेवा के प्रति पूर्णतया समर्पित रहा है।

इसके उपरांत इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एव जवानों के लिए मिठाई एव जलपान वितरण का आयोजन किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *