Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम को लेकर मैनपुर में भव्य तैयारी किया जा रहा है

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • कार्यक्रम में शामिल होने पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू पहुंचेंगे

गरियाबंद।‌ विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ तहत् गरियाबंद जिले के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तहसील मुख्यालय मैनपुर के वन विभाग मैदान में 24 फरवरी दिन शनिवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के लाभार्थी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली रूप से जनता को संबोधित करेंगे। विधानसभा स्तरीय आयोजित इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू भी मुख्य रूप से शामिल होंगे ।

विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम को लेकर वन विभाग मैदान मैनपुर में भव्य तैयारी किया जा रहा है विशाल पंडाल लगाया गया है टीवी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है विशाल मंच एवं सैकड़ो कुर्सियां लगाई जा रही है जनपद पंचायत मैनपुर के सीईओ अंजलि खलको ,मनरेगा परियोजना अधिकारी रमेश कंवर ,पंचायत इंस्पेक्टर राजकुमार धुर्वा, एडिशनल सीईओ डीके शांडिल्य, जनपद पंचायत के वरिष्ठ बाबू बोध पटेल एवं अन्य विभाग अधिकारी कर्मचारी देर रात तक कार्यक्रम स्थल में तैयारी कर रहे हैं दूसरी ओर भाजपा के गरियाबंद जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही है।