Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अंतरिक्ष विज्ञान पर मोबाइल प्रदर्शनी वैन का डालमिया विद्यामंदिर में भव्य स्वागत

1 min read
Grand reception in dalmia vidyamandir

राजगांगपुर। डालमिया विद्यामंदिर  परिसर में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे अंतरिक्ष विज्ञान मोबाइल प्रदशर्नी वैन का भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड यूनिट-3 के उपसंचालक राजेश सोमानी एवं लोकेश बाहेती, प्रकाश अग्रवाल ने सामूहिक रूप से फीता काट कर शुभारंभ किया े डालमिया विद्यामंदिर के प्रचार्य डॉ राघेवेन्द्र द्विबेदी की अध्यक्षता में पहली बार शहर में अंतरिक्ष विज्ञान मोबाइल प्रदशर्नी वैन का प्रदशर्नी देखने का अवसर मिला इस वैन को देखने सैकडों की सँख्या में स्थानीय लोगों सहित स्कूल कॉलेज के छात्र पहुँचे।

Grand reception in dalmia vidyamandir

प्रदशर्नी वैन में उपस्थित  सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, इसरो ने छात्रों और आम जनता के बीच अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई। यह वैन हैदराबाद के श्री हरिकोटा से चलकर संबलपुर, झारसुगुड़ा होते हुए मंगलवार सुबह राजगांगपुर डालमिया विद्या मंदिर पहुंची। इस वैन को देखने के सरस्वती विद्यामंदिर, निमर्ला इंग्लिश स्कूल, श्री औरोबिन्दो, डालमिया आईटीआई, डालमिया कॉलेज, राष्ट्रिय उच्च विद्यालय, गोपबंधु उच्च विद्यालय, सेंट मेरी उच्च विद्यालय के छात्र छात्राऐं वैन के अंदर जाकर प्रदशर्नी का अवलोकन किया एवं साथ साथ अंतरिक्ष विग्यापन के बारे मे अन्य जानकारी ली।इसके बाद यह वैन एनआईटी, राउरकेला, एनआईटी ब्रह्मपुर के रवानी हो गई। डॉ विक्रम साराभाई के 100 वीं जयंती के अवसर पर इस मोबाइल वैन का देश पर मे परिभ्रमण किया जाएगा! प्रदशर्नी वैन भारत में कुल 100 स्थानों तक जाएगी।इस प्रदशर्नी वैन के भीतर रॉकेट, मंगलयान  चंद्रयान  सहित अन्य  उपग्रहों के मंडल प्रदर्शित किए गए थे।इस वैन में अंतरिक्ष विज्ञान पर वीडियो शो के द्वारा अन्य जानकारी दी गई।यह वैन ओडिशा के विभिन्न हिस्सों का दौरा करेगी झारसुगुड़ा के बाद यह वैन सुंदरगढ़, राजगांगपुर, राउरकेला, क्योंझर और बारीपादा जाएगी। इस कार्यक्रम को सुजीत कुमार नायक, सचिव छोटू माझी और ज्ञानरंजन राणा, डॉ सरोजिनी साहू, इला महापात्र दीनबंधु सेनापति, डालमिया विद्यामंदिर के शिक्षक, शिक्षिकाओं ने अहम योगदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *