नहीं रहे जिला भाजपा के पितामह, वरिष्ठ नेता किशन साहू का निधन
नहीं रहे जिला भाजपा के पितामह। वरिष्ठ नेता किशन साहू का निधन । भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में ली अंतिम सांस । सांसद तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने जताया शोक । राजगांगपुर, सुंदरगढ़ जिला भारतीय जनता पार्टी के पितामह तथा ८३ वर्षीय वरिष्ठ नेता किशन साहू का आकस्मिक निधन हो गया । रविवार को अचानक तबियत बिगड़ने तथा स्वांस संबंधि परेशानी होने के कारण उन्हें भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था गुरुवार करीब १२ बजे इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया।
- उनका अंतिम संस्कार रविवार को वेदव्यास घाट पर किया जाएगा
अंतिम समय मे उनके पुत्र पारस साहू उनके पास थे ।अपने पीछे वे भरा पूरा परिवार छोड़ गये । उनके निधन की सबर से राउरकेला सहित पूरे जिले में शोक की लहर दौड गयी । किशन जी ने संघ से लेकर भाजपा तक अनेक दायित्व का निर्वहन किया एवं आजीवन सक्रिय सदस्य रहे । समाज के प्रती उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा ।
संघ सहित जिला में भाजपा नींव रखने वालोें में अग्रणी रहे थे किशन जी ।उनका जाना भारतीय जनता पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है ।उनका सहज और विनम्र स्वभाव हमेशा लोगों को आकर्षित करता था इसलिए समाजमे किशन जी का बहुत सम्मान था । भाजपा से इतर अन्य राजनीतिक दलों में भी किशन जी का बहुत सम्मान करते थे । वर्तमान सांसद तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने उनके निधन पर शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा उनके निधन को अपूरणीय क्षति हुई कहा। समाज में अपने योगदान के लिए हमेशा यादों मे रहेंगे किशन जी।