Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

दादी राणी सती का दीदार कर प्ले स्कूल पोपिंस के नन्हें मुन्नों की आराधना

1 min read
Grandmother Sati worshiped the students of Play School Popins

बीरमित्रपुर। जिले के प्रमुख धार्मिक व पर्यटन स्थल राणी सती मंदिर में राउरकेला के प्ले प्ले स्कूल पोपिंस के नन्हे- मुन्ने बच्चों ने भ्रमण कर माता रानी की आराधना के साथ खूब मौज मस्ती किया। स्कूल के बच्चों के भ्रमण के लिए यहां पहुंचने पर ट्रस्ट की ओर से उनका स्वागत किया गया।

Grandmother Sati worshiped the students of Play School Popins

सुंदगरढ़ जिले के विभिन्न सरकारी स्कूल के बच्चों को भी सरकारी खर्च पर भ्रमण के लिए यहां लाया जाता है,राउरकेला के सिविल टाउनशिप स्थित स्थानीय पोपिन्स ए प्ले स्कूल के करीब तीन दर्जन बच्चों को यहां भ्रमण के लिए लाया गया, जिन्होंने खूब मौज मस्ती करने के साथ प्रार्थना कर माता रानी का दर्शन किया। शिक्षकों के साथ बच्चों ने यहां तीन घंटे से अधिक समय तक पार्क में आनंद लिया। ट्रस्टी गोपाल तुलस्यान समेत मंदिर से जुड़े लोगों ने उनका स्वागत किया। स्कूल की प्रमुख कोमल सिंघल ने बताया कि बच्चों में बचपन से शिक्षा के साथ धर्म की महत्ता से अवगत कराना इस टूर का लक्ष्य था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *