एमआर निषाद ने तालाब निर्माण के लिए 2 लाख 90 हजार का अनुदान राशि दी
आज दिनांक 01.12.2020 को श्री मान एम आर निषाद जी अध्यक्ष मछुवा कल्याण बोर्ड छ ग का का आगमन बेमेतरा में हुआ। श्री मान एम आर निषाद का स्वागत जिला निषाद समाज बेमेतरा द्वारा किया गया। एम आर निषाद जी पहले रेस्ट हाऊस बेमेतरा पहुंचे फिर समाजिक पदाधिकारीयों से समाजिक विकास पर चर्चा किये व समाज को आगे बढ़ाने पर जोर दिये।
फिर बेमेतरा विधायक श्रीमान आशीष छाबडा जी से मुलाकात कर निषाद समाज के जिला छात्रावास हेतु दिलाने आवेदन जिला निषाद समाज संगठन बेमेतरा के पदाधिकारी के साथ दिये। फिर खंडसरा में मछुवारो और मत्स्य अधिकारियों के साथ बैठक लिए। तालाब निर्माण के लिए 2 लाख 90 हजार का अनुदान राशि दिये। जाल आइस बाक्स दिये और मछुवारों के समस्याओं का समाधान किये।
शासन के योजनाओं के बारे मे चर्चा किये जिससे आम मछुवारों को लाभ मिले फिर ग्राम मोहरेगा में मंडई में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए और क्षेत्रिय निषाद समाज के बैठक में शामिल हुए।
एम आर निषाद के साथ श्रीमान दिनेश फुटान छ ग मछुवा कांग्रेस महासचिव, श्रीमान नरेश निषाद छग मछुवा कांग्रेस सचिव, श्रीमती अमृता निषाद श्रीमान शिवपाल धीवर निज सचिव, और जिला संगठन की ओर से श्रीबोधीराम निषाद प्रांतीय महासचिव, श्रीरामावतार निषाद जिला अध्यक्ष बेमेतरा, श्री दिलीप निषाद, ब्लाक अध्यक्ष बेरला, श्रीअशोक निषाद, ब्लाक अध्यक्ष नवागढ, श्री गिरधारी निषाद, ब्लाक अध्यक्ष साजा, श्री नरेन्द्र निषाद ब्लाक अध्यक्ष बेमेतरा , श्रीज्ञान प्रसाद निषाद उपाध्यक्ष, मनोज निषाद मीडिया प्रभारी, राजू निषाद, शिव निषाद, पोखराज निषाद, महेश निषाद, राजकुमार निषाद, सहित सैकडो मछुवारा शामिल हुए।