Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अग्रवंशी की समीक्षा बैठक में श्याम गोयनका का अभिनन्दन

1 min read
Greetings of Shyam Goenka

कटक ।  रविवार को अग्रवंशी के स्थापना के प्रथम वर्ष पुरे होने के अवसर पर अग्रवंशी के अध्यक्ष विजय अग्रवाल के नेतृत्व में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया।  कटक के स्थानीय ब्लू लोगन होटल में अयोजित कार्यक्रम में अग्रवंशी के सचिव नीरज बाजोरिया ने गत वर्ष किये गये कार्यक्रमों की एक छाया चीत्र के मध्यम से सभी के समक्ष रखा।

Greetings of Shyam Goenka

इस अवसर पर उपस्थित सभी ने वर्ष भर किये गये कार्यो की भुरी-भुरी प्रसंशा की एवं आगामी दिनों में इसे जारी रखने हेतु अपनी प्रतिबद्धता  जताई।  अग्रवंशी के कार्यकारी अध्यक्ष श्याम गोयनका को उत्कल प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच में कार्यकारिणि सदस्य के रुप में लिये जाने पर दुपटा प्रदान कर उनका अभिनन्दन किया गया।  इस अवसर पर वर्ष भर सभी  कार्यक्रमों  में अपनी सक्रीयता हेतु अग्रवंशी के  सदस्य  जिवन झुनझुनवाला, सजन बाजोरिया, सुमित अग्रवाल, प्रकाश  कमानी, अभिषेक गोयनका एवं जितेन बगरिया को स्मृती चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।  इसी कड़ी में अग्रवंशी सदस्य  राजीव चौधरी ने कुछ प्रतीयोगीता आयोजन कर सभी का मनोरंजना किया।  इस अवसर पर नये सदस्यों के रुप में अंकित भावसिंहका, मिथुन नांगलिया एवं यशवन्त चौधरी ने अग्रवंशी की सदस्यता ग्रहण की।  कार्यक्रम के दौरान उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन कटक शाखा के सुरेश कमानी, पवन तायल, दीनेश जोशी, दीनबंधु खाण्डल, काशी बथवाल, सैल्युट तिरंगाा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा, नन्द गाँव वृद्ध गौ सेवा आश्रम के पदम भावसिंहका एवं पुरुषोत्तम अग्रवाल ने अग्रवंशी के एक वर्ष पुरे होने पर बधाई प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *