धूमधाम से मनाया गया गुहा निषाद राज जयंती, निकाली कलश यात्रा
महासमुन्द । 21 जनवरी 2021 छतीसगढ़ निषाद समाज शहरी संगठन महासमुन्द के तत्वधान में भक्त गुहा निषाद जयंती कलश यात्रा महासमुन्द सहर में धूम धाम से मनाया गया। सुबह 11बजे ललवानी गली दुर्गा मंदिर में भगवान राम जानकी भक्त गुहा निषाद की पूजा अर्चना कर नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर व समाज एवम कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष ढ़ेलू निषाद, नंद कुमार निषाद ने पूजा अर्चना कर कलश यात्रा की शुभारम्भ की। तत्पश्चात कलश यात्रा ललवानी गली से कांग्रेस भवन होते बरोंडा चौक से कार्यक्रम स्थल टाऊन हाल तक कलश यात्रा किया गया।
कार्यक्रम में समाज के बच्चो का सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर, अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, विशेष अतिथि कृष्णा चंद्राकर उपाध्यक्ष नगर पालिका, पार्षद गोलू मदनकार, निषाद समाज अध्यक्ष ढेलू निषाद, सचिव नंद कुमार निषाद, धीवर समाज अध्यक्ष, डोमार निषाद, सहर अध्यक्ष गायत्री निषाद, नदी परिक्षेत्र अध्यक्ष राजेंद्र निषाद, कानेश्वर परिक्षेत्र अध्यक्ष नील सिंग निषाद थे।
कार्यक्रम में समाज की ओर से महासमुन्द सहर समाजिक भवन बनाने हेतू भूमि की मांग को ले कर संसदीय सचिव विधायक विनोद चंद्राकर को ज्ञापन दिया गया।
चुकी सहर में समाज का कार्यक्रम करने के लिए समाजिक भवन नहीं होने से समाजिक कार्यक्रम करने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
कार्यक्रम में निषाद समाज धीवर समाज के पदाधिकारी गण के साथ समाजिक लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।