Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के गुंजेश कपील को अध्यक्ष चुना गया

  • आदिवासी समाज के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा संगठन में जोडा जायेगा – गुंजेश कपील

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगे ग्राम कसाबाय मैनपुरकला शीतला मंदिर सामुदायिक भवन में आज रविवार को सर्व आदिवासी समाज युवाओं की बैठक सम्पन्न हुआ जिसमें बडी संख्या में आदिवासी समाज के क्षेत्रभर से युवा शामिल हुए। बैठक का शुभारंभ ईष्टदेव बुढादेव की पुजा अर्चना कर किया गया। इस दौरान पुरे मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में सर्व आदिवासी समाज के युवा संगठन को पंचायत और ग्राम स्तर पर मजबूत बनाने के लिए चर्चा किया गया। साथ ही आदिवासी समाज धार्मिक, सामाजिक सांस्कृतिक रीतिरिवाज से अवगत कराने समाज के विकास के लिए विचार विमर्श किया गया, सर्व सम्मति से सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के अध्यक्ष गुंजेश कपील को चुना गया।

उपाध्यक्ष नेयाल सिंह नेताम, चंदन नेताम, संयोजक नारायण नेताम, धनसिंह नेगी, सचिव त्यागी नेताम, महासचिव गज्जु नेगी, संगठन सचिव दौलतराम नेताम, भोला नागेश, गणेश नेताम, कोषाध्यक्ष खिलेश ठाकुर, शहर कोषाध्यक्ष सोहन नागेश वही युवती प्रभारी ऐवती नागेश, तुलेश्वरी नागेश, अंजुलता नेताम, सलाहाकार डाकेश्वर नेगी, बलदेव राज ठाकुर, जिलेन्द्र नेगी, खेलन दीवान, घनश्याम नेताम, रामस्वरूप मरकाम, श्रवण नेताम, तथा संरक्षक महेन्द्र नेताम, प्रताप मरकाम, बिरसिंह मरकाम, भुनेश्वर नागेश एंव मिडिया प्रभारी रामकृष्ण धु्रव, इन्द्रजीत नेताम, दुलेन्द्र नेगी, लोकेश मरकाम, विवेकानंद नेताम, आंनत नागेश को नियुक्त किया गया।

इस दौरान नव नियुक्त सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग अध्यक्ष गुंजेश कपील ने कहा कि आदिवासी समाज के युवाओं को सामाजिक कार्यक्रमो में भागीदारी सुनिश्चित करना और उन्हे समाज की संस्कृति व परम्परा से परिचित कराकर सामाजिक चेतना का विकास करना ही पहली प्राथमिकता होगी , श्री कपील ने आगे कहा कि आदिवासी समाज के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में सामाजिक आयोजनो में भागीदारी बढाने और समाज के पुरखो के जीवन चरित्र को समाजजनो के बीच प्रचार प्रसार करने पर जोर दिया जायेगा, आदिवासी समाज के सभी कैडर के युवाओं को साथ लेकर सामाजिक जागरण और विकास ही प्रमुख लक्ष्य है।
इस बैठक में प्रमुख रूप से दुलिया बाई ध्रुव , दुलेश्वरी नागेश, धनसाय नागेश, धनेश्वर ध्रुव , रामकुमार ध्रुव , योगेन्द्र मरकाम, सरद नागवंशी, लोकेश मरकाम, बंसत कुमार ध्रुव , दौलत नेताम, मोहन नागेश, परमेश्वर मरकाम, गौकरण नागेश, राकेश ठाकुर, जीवन लाल मरकाम, थानसिंह नेगी, आदि बडी संख्या में आदिवासी समाज के युवा उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *