Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

तीसरे सोमवार को गुप्ता परिवार ने की कावड़ियों की सेवा

Gupta family served kavadis on third Monday

टिटिलागढ़। टिटिलागढ़ कुमुड़ा पहाड प्राकृतिक शिवपीठ पर सावन महीने के तीसरे सोमवार को पुरे ओड़िशा प्रांत के विभिन्न स्थानों से पधारे करीब सात हजार काववड़ियों ने बाबा धवलेश्वर को चढ़ाया। प्रतिववर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर के प्रतिष्ठित परिवार श्रीनिवास गुप्ता एवं उनके स्वर्गीय पुत्र सोहनलाल गुप्ता के भ्राता विष्णु गुप्ता, मोहन गुप्ता किशोर कुमार गुप्ता एवं उनके दो भतीजे ललीत गुप्ता एवं आनंद गुप्ता के पुरे टीम द्वारा रविवार रात से ही निर्मित भोग धवलेश्वर बाबा को ब्रह्म मुहुर्त्त में भोग लगाकर करीब चार हजार कावड़ियों को को प्रसाद वितरण किया।

Gupta family served kavadis on third Monday

उपरोक्त कावड़ियों के सेवा में महेश दोदका, दीपक गोयल, चित्तरंजन भाई, संजय अग्रवाल के साथ अनेकों बोलबम  भक्तों ने सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया। ब्रह्म मुहुर्त्त से सुबह नौ बजे तक प्रसाद वितरण चलता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *