गुरू घासीदास बाबा ने दिखाया सत्य व अंहिसा का मार्ग – गेवरचंद कुर्रे
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- जय सतनाम के नारे से गुंज उठा मैनपुर नगर, गुरू घांसीदास जयंती धूमधाम के साथ मैनपुर मे मनाई गई
मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में समस्त सतनाम समाज द्वारा आज 18 दिसम्बर दिन रविवार को सतनाम धर्म के प्रवर्तक संत शिरोमणि गुरू घांसीदास बाबा की जयंती कुर्रे निवास में धूमधाम के साथ मनाई गई जहां नगर व क्षेत्र के समाजजनों के साथ पुरे मैनपुर नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए जहां विशेष पूजा अर्चना के पश्चात् पालो चढ़ाव के साथ मंगल आरती किया गया।
इस दौरान गेवरचंद कुर्रे ने कहा गुरू घांसीदास ने सत्य व अंहिसा का मार्ग दिखाया ताकि लोगों का जीवन हमेशा खुशहाल रहे, उन्होने आगे कहा कि गुरूपर्व में सतनाम के रास्ते में चलने से सभी मानव समाज का कल्याण हो सकता है क्योकि सत्य ही मानव का आभूषण है। बाबा गुरू घांसीदास ने मनखे मनखे एक समान का आदर्श देश दुनिया को प्रदान कर जातपात और ऊंचनीच की सामाजिक कुरूति से मनुष्यो को दूर रहने का संदेश दिया था, उन्होने आगे कहा सत्य ही एक मार्ग जिससे समाज उन्नति और तरक्की कर सकता है, उन्होने गुरू घांसीदास के संदेशो को सभी लोगों को अपने जीवन में आत्मसात करने कीे अपील की।
इस मौके पर प्रमुख रूप से गेवरचंद कुर्रे, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, ब्लाॅक कांग्रेस महामंत्री गेन्दू यादव, वरिष्ठ पत्रकार शेख हसन खान, गोविंद पटेल,उमराव साहू, श्रीमती पदमनी शाडिल्य,रेणुका ठाकुर, सरोज सेन, हेमलता पटेल, मेनका कांशी, लोकेश्वर कांशी, जगदीश पटेल, हीरालाल पटेल, डी के शांडिल्य, सत्येन्द्र कुर्रे, तुलाराम पटेल, त्रिभुवन पटेल, खलेन्द्र पटेल, हरिश्वर पटेल, कान्ति पटेल, देवकी तिरधारी, जीरा साहू, पिंकी श्रीवास्तव, निश्चल शांडिल्य, युवराज पटेल, प्रकाश पटेल, नंदकिशोर पटेल, डोमार पटेल, थानुराम पटेल, समीर सेन, पवित्रा बाम्बोड़े , रुद्रेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या में मैनपुर नगर के लोग उपस्थित थे, इस दौरान जय सतनाम के नारो से नगर गुंज उठा।