Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गुरू घासीदास ने दिखाया सत्य व अंहिसा का मार्ग – गेवरचंद कुर्रे

  • जय सतनाम के नारे से गुंज उठा मैनपुर नगर, गुरू घासीदास जयंती धूमधाम के साथ मैनपुर मनाई गई
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में समस्त सतनाम समाज द्वारा आज 18 दिसम्बर दिन शुक्रवार को सतनाम धर्म के प्रवर्तक संत शिरोमणि गुरू घांसीदास बाबा की 264 वीं जयंती कुर्रे निवास में धूमधाम के साथ मनाई गई जहां समाजजनों के साथ पुरे मैनपुर नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए जहां विशेष पूजा अर्चना के पश्चात् पालो चढ़ाव के साथ मंगल आरती किया गया। इस दौरान गेवरचंद कुर्रे ने कहा गुरू घासीदास ने सत्य व अंहिसा का मार्ग दिखाया ताकि लोगो का जीवन हमेंशा खुशहाल रहे।

उन्होंने आगे कहा कि गुरूपर्व में सतनाम के रास्ते में चलने से सभी मानव समाज का कल्याण हो सकता है क्योकि सत्य ही मानव का आभूषण है। बाबा गुरू घासीदास ने मनखे मनखे एक समान का आदर्श देश दुनिया को प्रदान कर जातपात और ऊंचनीच की सामाजिक कुरूति से मनुष्यो को दूर रहने का संदेश दिया था। उन्होंने आगे कहा सत्य ही एक मार्ग जिससे समाज उन्नति और तरक्की कर सकता है। उन्होंने गुरू घासीदास के संदेशो को सभी लोगों को अपने जीवन में आत्मसात करने कीे अपील की।

इस मौके पर प्रमुख रूप से गेवरचंद कुर्रे, गोविंद पटेल,उमराव साहू, गेंदलाल पटेल, घनश्याम यादव, श्रीमती पदमनी शाडिल्य,रेणुका ठाकुर, सरोज सेन, हेमलता पटेल, मेनका कांशी, लोकेश्वर कांशी, जगदीश पटेल, हीरालाल पटेल, शेषनारायण शाडिल्य, कान्ति पटेल, चमेली तीरधारी, सरीता पटेल, रूखमणी नागं, जीरा साहू, पीकी श्रीवास्तव, निश्चल शांडिल्य, मनीष श्रीवास्तव, युवराज पटेल, दुष्यंत पटेल, सत्येन्द्र कुर्रे ,शेख हसन खान, मनोहर राजपूत, रामकृष्ण ध्रुव, पियुष ग्वाले, कीर्तन साहू, त्रिभुवन पटेल, ऐश्वर्य साहू, मुकेश साहू, सहित बड़ी संख्या में मैनपुर नगर के लोग उपस्थित थे, इस दौरान जय सतनाम के नारो से नगर गुंज उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *