हाफ बिल योजना प्रदेश की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा है : साहू
1 min read- शिखा दास महासमुंद, राजिम
राजिम- पूर्व सांसद श्री चंदूलाल साहू ने कहा कि हाफ बिल योजना प्रदेश की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा है। छल है, राज्य विधुत नियामक आयोग द्वारा घोषित नए टैरिफ में घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दर में 6 से लेकर 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है, जिससे घरेलू उपभोक्ताओं के घर का बजट बिगड़ेगा। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार कोरोना काल के संकट और महंगाई से बेहाल हो चुकी जनता पर एक और बोझ डाल दी गई है।
झूठ और फ़रेब कांग्रेस की नियति बन चुकी है,आम जनता से इनको कोई सरोकार नहीं है। प्रदेश की जनता का महंगाई और भ्र्ष्टाचार से जीना मुहाल हो चुका है।
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के मुखिया और मंत्रीगण आपसी अंतर्कलह और गुटबाजी में व्यस्त हैं जिसका नमूना विधानसभा में दिख चुका है,आम जनता के हितों की बजाय अपनी पार्टी की अंतर्कलह को सदन में रख रहे हैं। क्या इसलिए इनको जनता ने चुनकर भेजा था? कर्ज़ लेकर घी पीने वाली कांग्रेस की इस सरकार को जनता कभी माफ़ नही करेगी।🙏🏻