पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर के प्रयास से चीरघर अमलीपदर में किया गया हैंडपंप खनन
1 min readशेख़ हसन खान, गरियाबंद
जन सहयोग से पुलिस के आरक्षक रिजवान कुरैशी ने इस चीरघर का करवाया है निर्माण
मैनपुर – आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के अमलीपदर में चीरघर नही होने से अमलीपदर थाना क्षेत्र में यदि कोई घटना दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर शव का पोस्टमार्डम के लिए भारी परेशानियो का सामना करना पड़ता था और तो और शव को पोस्टमार्डम के लिए मैनपुर 60 किमी एवं देवभोग 40 किमी दूर ले जाने में मृतक के परिजनो को हजारों रूपये खर्च करना पड़ता था। कभी -कभी शाम हो जाने से मृतक के परिजनो को रात भर रतजगा कर दूसरे दिन पोस्टमार्डम के लिए इंतिजार करना पड़ता था। इस सभी समस्याओं को देखते हुए अमलीपदर थाना में पदस्थ रिजवान कुरैशी ने आसपास के सरपंचो व ग्रामीणो से सीमेंट, छड़, ईंट, गिट्टी व निर्माण सामाग्री जन सहयोग से एकत्र कर सर्व सुविधायुक्त चीरघर का निर्माण ग्राम अमलीपदर में करवाया गया जिससे अब इस क्षेत्र के 32 ग्रामों के लोगों को सुविधा मिल रही है।
यहां पानी की व्यवस्था नहीं थी सर्व सुविधायुक्त चीरघर निर्माण के बाद यहां पानी की समस्या को देखते हुए गरियाबंद जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर के प्रयास से अमलीपदर चीरघर में हैंडपंप खनन करवाया गया है और अब यहां पानी की समस्या का समाधान हो गया है जिससे क्षेत्र के लोगों ने जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर के प्रति आभार व्यक्त किया है।
जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने कहा जल्द अमलीपदर में मुक्ताजंली वाहन की भी व्यवस्था किया जायेगा
जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र के समस्याओं को देखते हुए जल्द ही अमलीपदर में एक मुक्ताजंली वाहन की भी व्यवस्था किया जा रहा है जिसके लिए उनके द्वारा मांगपत्र भेजा जा चुका है। उन्होंन आगे कहा क्षेत्रवासियों के सहयोग से आरक्षक रिजवान कुरैशी द्वारा यहां चीरघर का निर्माण करवाया गया है और जो भी बुनियादी सुविधाओं की जरूरत यहां है उसे जल्द पूरा कर लिया जायेगा।