Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

हर घर दस्तक कोविड 19 टीकाकरण महाअभियान

1 min read

मस्तूरी :विकासखंड मस्तूरी में 18 वर्ष से उपर तक के लोगों को कोविड-19 पूर्ण टीकाकरण करने हेतु भारत सरकार के निर्देशानुसार ‘‘घर घर दस्तक’’ अभियान चलाने हेतु दिनांक 11 नवम्बर 2021 को माननीय कलेक्टर महोदय जिला बिलासपुर के निर्देशन में माननीय एसडीएम महोदय जी के अध्यक्षता में सर्व विभाग प्रमुख के साथ सुपरविजन अधिकारी एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण बैठक जनपद पंचायत सभागार में लिया गया। बैठक में माननीय जनपद पंचायत सीईओ कुमार सिंह जी के द्वारा सभी विभाग प्रमुख को निर्देशित किया कि विकासखंड मस्तूरी में कोविड-19 के 75 प्रतिशत टीकारण पूर्ण हो गया है, 75 प्रतिशत को बढ़ाकर हमें 100 प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण करने हेतु सभी का योगदान आवश्यक है।

इस हेतु सभी की अपने अपने कार्य क्षेत्र एवं सुपरविजन क्षेत्र में उपस्थिति एवं सुपरविजन अतिआवश्यक है। इस हेतु सभी ग्राम पंचायतों में दिनांक 12 नवम्बर 2021 से 27 नवम्बर 2021 तक ‘‘घर घर दस्तक अभियान’’ चलाया जावेगा। इस हेतु सभी को अपना महत्पूर्ण योगदान देने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मोहल्ला, टोला एवं वार्ड में कार्य करने वाले मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका से भी सलाह लिया गया कि कैसे इस अभियान को क्रियान्वित किया जा सकेें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड-19 पूर्ण टीकाकृत किया जा सकें।

घर घर दस्तक अभियान में प्रत्येक ग्राम पंचायत में कोविड-19 से छूटे हुये लोगों को चिन्हांकित करने हेतु उस ग्राम के टोला मोहल्ला में कार्यरत मितानिन, आंगनबाड़ी सहायिका, कार्यकर्ता, पंच, कोटवार, सचिव, रोजगार सहायक एवं सरपंच को दस्तक दल प्रचार प्रसार टीम रहने हेतु कहा गया एवं सुपरविजन हेतु प्रत्येक विभाग के सुपरवाईजर एवं स्वास्थ्य विभाग के ग्रामीण चिकित्सा सहायकों को भी आदेशित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से माननीय कुमार सिंह , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मस्तूरी, डा. नंदराज कंवर , बीएमओ, बीईओ, सीडीपीओ, एबीईओ, बीपीएम संजय मधुकर, ग्रामीण चिकित्सा सहायकगण, डा. आशुतोष, बीडीएम राधेश्याम सूर्यवंशी जी, बीएनपी द्वय हीरालाल यादव , श्रीमती सुनिता मधुकर जी, दिनेश श्रीवास, अनुराग तिवारी, स्वास्थ्य एवं आईसीडीएस सुपरवाईजरर्स, मितानिन प्रेरक विकासखंड मस्तूरी आदि उपस्थिति रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *