राजस्थान परिषद की हरियाली तीज मेला में महिलाओें व बच्चों की भीड़
अमर भवन में तीज मेला पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
झूला व व्यंजन का लोगों ने उठाया लुत्फ
राउरकेला। अमर भवन में राजस्थान परिषद की ओर से शनिवार को पारम्परिक रूप से हरियाली तीज मेला का आयोजन किया गया। परिषद के अध्यक्ष प्रेम मोदी ने बतौर मुख्य अतिथि पूर्वाह्न 11 बजे फीता काटकर कर तीज मेला का उद्घाटन किया और मेले के आयोजन के लक्ष्य व उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
मेले के सफल आयोजन में सहयोग करने वाले परिषद के पदाधिकारियों व सदस्यों खास कर समाज की महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए उनके प्रति आभार जताया। मेले के उद्घाटन समारोह में उपाध्यक्ष सन्तोष अग्रवाल, सचिव विनोद नरेडी,सह सचिव नटवर बगड़िया,प्रोग्राम को कन्वेनर वरुण सोमानी,महिला समिती की अंजू केडिया, ऋतु पारीक,सीमा नरेडी,ऋतु शर्मा, हषिर्ता सोमानी,ओमप्रकाश खण्डेलवाल, गोविंद अग्रवाल, बंटी पोद्दार, मुकेश केडिया,सुरेश खेतान आदि उपस्थित रहे,तीज मेला में भवन के ग्राउंड फ्लोर में झूला,फर्स्ट फ्लोर में दूसरे तल्ला में कमर्सियल स्टॉल, तीसरा तल्ला में फूड स्टॉल, चौथा तल्ला में बच्चों के गेम्स,सेल्फी कॉर्नर, डीजे साउंड की व्यवस्था है।
इस मौके पर अपनी चौपाल बुजुर्गों के लिए तथा महिलाओं के लिए तोल मोल कर बोल स्टॉल लगाया गया है। शाम में समाज के युवाओं से लेकर बच्चों व महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी और यहां सुस्वादू व्यंजन से लेकर झूलों को लुत्फ उठाया।