Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

हरियाणा नागरिक संघ … प्रथम दिन अध्यक्ष पद के लिए किसी ने नहीं लिया नामांकन पत्र

Haryana-Citizen-Union

ट्रस्ट बोर्ड का आम सहमति पर दिया जा रहा है जोर
राउरकेला। हरियाणा नागरिक संघ की नयी कमेटी के चुनाव  को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गयी। ट्रस्ट बोर्ड चुनाव के बजाय आम सहमति के पक्ष में है और निवर्तमान कमेटी को दरकिनार कर चुनाल में दिलचस्पी ले रहा है। यही कारण है कि नामांकन पत्र के लेने के प्रथम दिन अध्यक्ष पद पर किसी ने नामांकन पर्चा नहीं लिया है। हालांकि शुक्रवार को नामांकन पत्र लेने का अंतिम दिन है, जिससे 21 जून की शाम तक तस्वीर साफ हो जायेगी। इस बीच चर्चा है कि पूर्व सचिव सीए गोपाल अग्रवाल का नाम कुछ ट्रस्टियोंं ने अध्यक्ष के लिए आगे बढ़ाया है, लेकिन अभी तक उनकी हामी नहीं मिली है,ऐसे में अध्यक्ष के योग्य पूर्व पदाधिकारियों में से आम सहमति पर चर्चा चल रही है और इसके लिए हाल ही में ट्रस्ट बोर्ड ने पूर्व योग्य पदाधिकारियों की बैठक बुला कर उन पर आम सहमति से पद बांट लेने की नसीहत देने की चर्चा है, जिसे लेकर कुछ वरीय सदस्यों ने आलोचना की।

Haryana-Citizen-Union

इस साल हरियाणा नागरिक संघ का स्वर्ण जयंती वर्ष है, जिससे अध्यक्ष का पद महत्वपूर्ण होते हुए समाजिक विमर्श के बिना प्रमुख पदो पर आम सहमति के नाम चुनाव के पूर्व अधिकारियो के चयन की कोशिश तेज हो गयी है, करीब 1300 सदस्यों वाले हनासं को लेकर पिछले दिनों उपजे विवाद के बीच इस चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है। वैसे रमेश अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, नित्यानंद सिंघल व श्याम बिहारी गोयल की अध्यक्ष पद उम्मीदवारी की चर्चा है। उल्लेखनीय  है कि  हरियाणा नागरिक संघ की वार्षिक आमसभा व चुनाव आगामी 30 जून को होना है। इसके लिए संघ की ओर से चुनाव समिति गठित कर तैयारी शुरू कर दी गई है। संघ के चुनाव को लेकर प्रक्रिया गुरुवार से नामांकन पत्र प्रदान करने के साथ शुरू होगी। शहर के मुख्य मार्ग स्थित हरियाणा भवन स्थित संघ कार्यालय में 20 व 21 जून को नामांकन पत्रों का वितरण की तिथि है। प्रथम कुछ नामांकन फार्म लिये गये, लेकिन अध्यक्ष पद के लिए किसी ने फार्म नहीं लिया। इन दोनों दिन नामांकन पत्र लेने का समय सुबह दस बजे से पांच बजे तक निधार्रित किया गया है। 22 जून को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक नामांकन पत्र दाखिल करने का समय निधार्रित किया गया है। आगामी 26 जून को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी, जबकि 30 जून को हरियाणा भवन में वार्षिक आमसभा के बाद चुनाव कराया जायेगा तथा उसी दिन मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा होगी। इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष तथा 14 कायर्कारिणी सदस्यों का चुनाव होना है। इस चुनाव का संचालन करने के लिये गठित समिति में रामअवतार अग्रवाल को अध्यक्ष बनाया गया है। सदस्यों में गोविदराम अग्रवाल (बापोड़िया), आनंद अग्रवाल ( एडवोकेट), हरिओम बंसल व चंदन अग्रवाल शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *