Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

हरियाणा नागरिक संघ के चुनाव में 19 पदों पर 49 प्रत्याशी मैदान में उतरे

Haryana-Citizen-Union

राउरकेला। हरियाणा प्रवासियों की प्रतिनिधि संस्था हरियाणा नागरिक संघ की वार्षिक आम बैठक व आम चुनाव आगामी 30 जून को होना है। चुनाव को लेकर आम सहमति नहीं बन पाने तथा इसकी संभावना खत्म होने के बाद दो दिनों में 51 में अध्यक्ष समेत 19 पदों पर 51 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। रविवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद प्रत्याशियों की सूची जा गयी, जिसमें कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी दीन दयाल अग्रवाल द्वारा उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी मुकेश बेरलिया व ऋषि आर्या के नामांकन पर्चा में प्रस्तावक बन जाने से नियम विरूद्ध होने से उनका पर्चा खारिज हुआ और अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष समेत कार्यकारिणी के 14 पदों के लिए मैदान में 49 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Haryana-Citizen-Union

हालांकि 24 जून की शाम तक नाम वापसी के बाद सही तस्वीर सामने आयेगा। अध्यक्ष पद पर ट्रस्टी रमेश अग्रवाल व आमंत्रित ट्रस्टी नरेश अग्रवाव न पूर्व उपाध्यक्ष नित्यानंद सिंघल के बीच मुकाबला है। वहीं 14 कार्यकारिणी सदस्य समेत डेढ दर्जन पदों पर 34 प्रत्याशियों ने एक दूसरे खिलाफ ताल ठोंका, जिसमें पहली बार चार महिलायें भी है। चुनाव समिति द्वारा रविवार की शाम जारी सूची के अनुसार उपाध्यक्ष पद के लिये डा।सुरेश कुमार बंसल,जितेंद्र अग्रवाल,सचिव के लिये सीताराम गोयल, अधिवक्ता  राजेश अग्रवाल,मुकेश बेरलिया,सहसचिव पद के लिये संजय सरिया, रामू बंसल, सज्जन मित्तल, कमल कुमार सिंघल,चंद्ररेश गुप्ता,कोषाध्यक्ष पद के लिये सीए पंकज गर्ग,पुरूषोत्तम अग्रवाल,दीन दयाल अग्रवाल14 कार्यकारिणी सदस्यों के लिये अशोक अग्रवाल, आशीष अग्रवाल,अजय गोयल,अनिल अग्रवाल,अशोक अग्रवाल,आशा बेरलिया,अमन बेरिवाल,हेमलता पसारी, किरन बंसल,मनोज अग्रवाल, मनोज कुमार अग्रवाल, मनीष अग्रवाल,मनीष गोयल,मनोज बेरिलया,नारयाम गर्ग,ओम प्रकाश अग्रवाल,पवन अग्रवाल,प्रकाशा अग्रवाल, राजीव  जिंदल, राजेश अग्रवाल, रोहतास गर्ग, सीए रोहित गुप्ता,राधेश्याम बेरलिया,राजेश बंसल,सरीता अग्रवाल,सुभाष गुप्ता,संदीप अग्रवाल  सीए,सीए संजय मितल, संजय अग्रवाल,सुनील अग्रवाल, शिव अअग्रवाल, शंभु सिंघल,उमंग अग्रवाल, विकास पसारी आदि मैदान में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *