Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

हरियाणा नागरिक संघ का हरियाणा भवन को बहुउद्देश्यीय बनाने का फैसला

Haryana Civil Union

12जुलाई के बाद शादी समारोह के लिए नहीं बुक होगा हरियाणा भवन
राउरकेला। हरियाणा नागरिक संघ की नई कायर्कारिणी की पहली बैठक गुरुवार की शाम को हुई, जिसमें संघ व हरियाणा समाज को नई ऊँचाई पर ले जाने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गए, जिसमें हरियाणा भवन को बहु उद्देशीय बनाने का फैसला लिया गया और संघ व समाज हित मे संघ के संविधान संशोधन की सहमति बनी। संघ संचालित सरस्वती विद्या मंदिर के काया कल्प की योजना बनाई गई।

Haryana Civil Union
हरियाणा नागरिक संघ के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई संघ की नयी कमेटी पहली बैठक हुई ,जिसमें संघ के संविधान के संशोधन के लिए समिति के गठन के साथ रिक्त उपाध्यक्ष पद पर पूर्व पदाधिकारी इंजीनियर ओम प्रकाश बापोड़िया व सह सचिव पद पर रामू बंसल की नियुक्ति के साथ हरियाणा भवन को जन सेवा के उद्देश्य से इसे बहुउद्देश्यीय बनाने का फैसला लिया गया। महिलाओं को  स्वरोजगार के लिए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र तथा डिजिटल इंडिया को प्रोत्साहन देने के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के साथ भवन में जन औषधि केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया। साथ ही सरस्वती विद्या मंदिर के विस्तार के लिए सड़क किनारे खाली जमीन पर स्कूल का प्रशासनिक भवन बनाने के निर्णय लिया गया। बैठक में उपाध्यक्ष डॉ। सुरेश बंसल,सचिव अधिवक्ता राजेश अग्रवाल, सह सचिव चन्द्रेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष सीए पंकज गर्ग, कार्यकारिणी सदस्यों मेें सीए संजय मित्तल, आशा बरेलिया, सीए सन्दीप अग्रवाल, हेमलता पसारी, सीए रोहित गुप्ता,किरण बंसल, राधेश्याम बेरलिया, आशीष अग्रवाल, रोहतास गर्ग, सरिता अग्रवाल, राजीव कुमार जिंदल,अजय गोयल, शम्भू प्रसाद सिंघल, अशोक अग्रवाल में से अधिकतर उपस्थित रह कर अपने अपने विचार रखे और संघ व समाज को नई उचाइयों पर पहुंचाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...