मैनपुर , अमलीपदर क्षेत्र में महाअष्टमी पर देर शाम तक चलता रहा हवन पूजन
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद । तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर सहित क्षेत्र के सभी देवी मंदिरों में आज मंगलवार को महाअष्टमी के अवसर पर पूर्णाहूति हवन कार्यक्रम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से लेकर संध्या बेला तक चले इस पूर्णाहूति कार्यक्रम में भक्त सपरिवार सुख शांति व खुशहाली के लिए पूजा अर्चना कर हवन में आहूति देकर विधि विधान से नव कन्या भोज कराये गये।

अंचल स्थित वनविभाग दुर्गा मंदिर प्रागंण, भाठीगढ़ स्थित प्रसिध्द मां पैरी मंदिर, शिव मंदिर, फुलझर मां भगवती, सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति मैनपुर, बाजाघाटी मां बजघटनीन, उंदतेश्वरी मंदिर उदंती, राउलगुड़ीे, तौरेंगा, शोभा, गोना, इंदागांव, स्थित देवी मंदिरों में सुबह से हवन पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सार्वजनिक दुर्गा उत्सव मैनपुर में पंडित नंदकिशोर चौबे ने आज विधिविधान के साथ हवन पूजन किया इस दौरान नगर व क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। वही अमलीपदर में पंडित युवराज पाण्डेय ने हवन पूजन करवाया। तहसील मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर में पंडित योगेश शर्मा द्वारा विधिविधान से हवन पुजन सम्पन्न कराया गया, सैकडो की संख्या में हवन पुजन में भक्तगण उपस्थित होकर माता के चरणों में आहूती दी। नवरात्री के अष्टमी के विशेष महत्व को देखते हुए भक्तों ने पुरे दिन व्रत रखकर मां दुर्गा चालीसा का पाठ किया। देवी मंदिरों में माता के दर्शन और पूजन के लिए आज श्रध्दालुओं की भीड़ उउमड पडी। नवरात्री पर घर घर में मांग माता दुर्गा के नौ रूपों की उपसाना किया और आज हवन किया गया। जगह जगह प्रसाद वितरण भंडारा का कार्यक्रम भी आयोजित किये गये हैं।
