HDFC ने किया अपोलो म्यूनिख हेल्थ का अधिग्रहण, 1336 करोड़ में डील
1 min readनई दिल्ली । गिरवी पर कर्ज देने वाली कंपनी एचडीएफसी ने बुधवार को कहा कि उसने अपोलो म्यूनिख हेल्थ इंश्योरेंस में बहुमत हिस्सेदारी खरीद ली है। खरीदी गई कंपनी का विलय वह अपनी सहायक इकाई एचडीएफसी एगरे जनरल इंश्योरेंस में करेगी। एचडीएफसी ने यह अधिग्रहण अपोलो हॉस्पीटल्स समूह से 1,347 करोड़ रुपये में किया है।
एचडीएफसी 1,336 करोड़ रुपये में अपोलो हॉस्पीटल्स समूह से 50.8 फीसद हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके अलावा 10.84 करोड़ रुपये में वह कर्मचारियों से 0.4 फीसद हिस्सेदारी खरीदेगी। एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा कि जर्मनी की इंश्योरेंस कंपनी म्यूनिख हेल्थ संयुक्त उपक्रम को समाप्त करने के लिए अपोलो हॉस्पीटल्स एंटरप्राइज और अपोलो एनर्जी को 294 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी। पारेख ने कहा कि विलय के बाद बनने वाली कंपनी की बाजार हिस्सेदारी गैर-जीवन बीमा क्षेत्र में 6.4 फीसद की होगी। नई कंपनी के पास 308 शाखाएं होंगी और उसके पास 10,807 करोड़ रुपये का कारोबार होगा। एचडीएफसी एगरे और अपोलो म्यूनिख की विशेषज्ञताओं के विलय से बेहतर उत्पाद इनोवेशन सामने आएगा। उत्पादों का वितरण बढ़ेगा और सर्विसिंग की क्षमता बेहतर होगी।
यह सौदा अगले महीने पूरी हो जाने की उम्मीद है और विलय के बाद सभी कर्मचारियों को बरकरार रखा जाएगा। अधिग्रहण के लिए हालांकि नेशनल हाउसिंग बैंक, इरडा व भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से रेग्युलेटरी मंजूरी लेने की जरूरत होगी। अपोलो म्यूनिख और एचडीएफसी एगरे का विलय करने के लिए भी शेयरधारकों, एनसीएलटी और इरडा से मंजूरी लेने की जरूरत होगी।