मड़ेली स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 जांच शिविर का आयोजन किया
1 min read- मुड़ागांव (कोरासी)
गरियाबंद जिले के छुरा विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत मड़ेली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को कोरोना जांच के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ेली में 40-42 लोगों का जांच सैंपल के लिए लिया गया। गरियाबंद जिला में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखकर शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें मड़ेली पंचायत के जनप्रतिनिधि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, ग्रामीण, एवं बोईगांव, पंक्तियां, जुवानी, केनेसर, गायडबरी, तालेसर, केड़ीआमा, पीपरछेड़ी, जरगांव, खड़मा आदि के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया।
जिसका रिपोर्ट एक-दो दिन में आ जाएगा। इस दौरान श्री मति लक्ष्मी ठाकुर (सरपंच मड़ेली), श्री भीखम सिंह ठाकुर (उपसरपंच मड़ेली), श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर(सरपंच प्रतिनिधि) , तेजराम निर्मलकर, चित्ररेखा ध्रुव (आं.बा.कार्यकर्ता), उर्वशी नन्दे (आं.बा.कार्यकर्ता), निर्मलाध्रुव (आं.बा.कार्यकर्ता), नीरा ठाकुर (आं.बा.कार्यकर्ता), निर्मला ध्रुव (सहायिका), मीरा ध्रुव (सहायिका), नर्मदा नन्दे (सहायिका), चमेली साहू
(सहायिका) एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ मौजूद रहे। उक्त जानकारी चिकित्सा प्रभारी डॉ. महेन्द्र कुमार पात्रे ने दिया।